Happy Birthday : एक्ट्रेस भूमिका चावला, राधिका सरथकुमार और सना खान को फैंस कर रहे विश, जानें...

आज शनिवार (21 अगस्त) को तीन एक्ट्रेस भूमिका चावला, राधिका सरथकुमार और सना खान का जन्मदिन है। साथी कलाकार और उन्हें चाहने वाले फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं। हम सबसे पहले बात करेंगे भूमिका चावला की। अपनी मासूमियत और सादगी से लाखों दिलों को जीतने वाली भूमिका 43 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 अगस्त 1978 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। भूमिका के पिता आर्मी ऑफिसर और मां शिक्षिका हैं। भूमिका साल 1997 में मुंबई आ गई। यहां उन्हें कुछ विज्ञापनों और म्यूजिक एल्बम में काम करने का मौका मिला।

साल 2000 में भूमिका को तेलुगू फिल्म युवाकुडू में पहली बार बतौर अभिनेत्री अभिनय करने का मौका मिला। साल 2003 में भूमिका ने बॉलीवुड का रुख किया और सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं। इसके बाद भूमिका ने रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले, दिल जो भी कहेगा, फैमिली, गांधी माई फादर, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, खामोशी जैसी कई फिल्मों में काम किया। 21 अक्टूबर 2007 को भूमिका ने योग टीचर भारत ठाकुर से शादी कर ली। उनके एक बेटा है।


राधिका ने नसीब अपना अपना मूवी से बटोरीं सुर्खियां

ऋषि कपूर के साथ नसीब अपना अपना फिल्म में नजर आ चुकीं तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार का आज 59वां जन्मदिन हैं। राधिका का जन्म 21 अगस्त 1962 को कोलंबो (श्रीलंका) में हुआ है। राधिका दिवंगत तमिल अभिनेता एमआर राधा और गीता की बेटी हैं। राधिका ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में तमिल फिल्म 'किजहके पोगम रेल' से की थी। साल 1979 में आई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से उन्होनें बॉलीवुड में कदम रखा।

इसमें संजीव कुमार और राखी लीड रोल में थे। राधिका ‘अपना पराया’, ‘असली नकली’, ‘कुदरत का कानून’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। राधिका आखिरी बार ‘लाल बादशाह’ में दिखी थीं। राधिका 1 नेशनल अवार्ड, 6 फिल्म फेयर, 3 तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड, 1 सिनेमा एक्सप्रेस अवार्ड और 1 नंदी अवार्ड जीत चुकी हैं। राधिका ने 4 फरवरी 2001 को अभिनेता सरथकुमार से शादी की थी। इनके एक बेटा है।


पिछले साल शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं सना

एक्टिंग और बॉलीवुड से हमेशा के लिए दूरी बना चुकीं सना खान आज (Sana Khan) अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। सना का जन्म साल 1987 में मुंबई के धारावी में हुआ था। उनकी मां सईदा मुंबई की रहने वाली हैं, जबकि पिता कन्नूर के मलयाली मुस्लिम हैं। सना ने साल 2005 में फिल्म ‘यही है हाई सोसाइटी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। सना ने फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’, धन धना धन गोल’ में स्पेशल अपीयरेंस दी थी।

इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया था। वे बिग बॉस शो का हिस्सा भी रहीं। वे सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में नजर आई थी। सना पर किडनैपिंग के भी आरोप लग चुके हैं। सना ने पिछले साल नवंबर में अनस सैयद से निकाह कर लिया और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया। सना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।