Happy Birth Day : सनी देओल हुए 66 के, बेटे राजवीर और पिता धर्मेंद्र ने इस अंदाज में किया विश

दिग्गज अभिनेता सनी देओल आज गुरुवार (19 अक्टूबर) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सनी 66 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर चल रहा है। सनी को सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार और फैंस अलग-अलग अंदाज में विश कर रहे हैं। ऐसे में उनके छोटे बेटे राजवीर देओल भी पीछे नहीं रहे। राजवीर ने सनी के साथ एक तस्वीर साझा की।

फोटो में पिता-पुत्र की जोड़ी के चेहरे पर जबरदस्त मुस्कान है। राजवीर ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे डैड। आपका जन्मदिन आपकी तरह अलग और खास हो। आपसे प्यार है।” राजवीर ने हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘दोनों’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके बड़े भाई करण देओल उनसे पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। इस बीच, सनी के पिता धर्मेंद्र ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

धर्मेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनी संग फैन क्लब के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में सनी और धर्मेंद्र की खास बोंडिंग देखी जा सकती है। एक वीडियो में सनी के बचपन की झलक भी दिखाई दी। इसके बैकग्राउंड में गाना लगा है-‘अपने तो अपने होते हैं।’ दूसरे थ्रोबैक वीडियो में सनी केक काटते हुए दिख रहे हैं, जिस पर गाना लगा है, ‘बार-बार ये दिन आए, तू जिए हजारों साल।’

सनी देओल ने इस साल ‘गदर 2’ में आक्रामक तेवर से बटोरीं खूब वाहवाही

बता दें कि सनी अपने 40 साल से ज्यादा लंबे करिअर में 90 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें फेमस ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग और जोशीले अंदाज के लिए जाना जाता है। सनी को उनके एंग्री यंग मैन किरदार से खूब प्यार मिलता है। सनी ने इस साल ‘गदर 2’ के साथ धूम मचा दी।

साल 2001 की फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और भारी सफलता हासिल की। सनी की अगली फिल्मों की बात करें तो वे अब ‘बाप’, ‘लाहौर 1947’ और ‘सूर्या’ जैसे प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। 19 अक्टूबर 1957 के दिन पंजाब के साहनेवाल में जन्मे सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है।

उन्होंने अपने निक नेम से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया और लोगों की जुबां पर भी यही नाम चढ़ गया। सनी ने साल 1994 में इंग्लैंड में पूजा से गुपचुप तरीके से शादी की थी। पूजा का असली नाम लिंडा है, जो ब्रिटिश-इंडियन मूल की हैं।