इस एक्ट्रेस के है ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट में लिखीं ये बातें, अनुपम की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मोशन पोस्टर रिलीज

हमसा नंदिनी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था। हमसा के ब्रेस्ट कैंसर है। यह तीसरी स्टेज पर है। हमसा ने अपने फैंस के साथ स्ट्रॉन्ग पोस्ट शेयर की है। हमसा ने बताया कि वे इस गंभीर बीमारी से कैसे जंग लड़ रही हैं। हमसा ने लिखा कि करीब 4 महीने पहले मुझे अपने ब्रेस्ट में हल्की सी गांठ महसूस हुई। उस पल मुझे पता चल गया था कि अब मेरी जिंदगी कभी पहले सी नहीं हो पाएगी। आज से 40 साल पहले मेरी मां की मृत्यु भी स्तन कैंसर की वजह से हुई थी। तब से मैं डर के साये में जी रही थीं। डॉक्टर के कहने पर मैंने बायोप्सी कराई, जिसके बाद ये कंफर्म हो गया कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है।

अब तक 9 बार कीमोथेरेपी की जा चुकी है। मैं बीमारी को मेरे जीवन को परिभाषित नहीं करने दूंगी। मैं हंसकर ये लड़ाई लडूंगी और जीतकर दिखाऊंगी। मैं अपनी कहानी सबको बताऊंगी, ताकि मैं दूसरों को शिक्षित और प्रेरित करने में मदद कर सकूं। हमसा ने बॉल्ड लुक में फोटो भी शेयर की है। उल्लेखनीय है कि मनीष कोइराला, सोनाली बेंद्रे व लीजा रे जैसी एक्ट्रेस भी कैंसर से पीड़ित थीं और वे इससे उबरने में सफल रहीं।

द कश्मीर फाइल्स मूवी में अनुपम खेर के साथ हैं ये कलाकार भी

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आने वाले हैं। अनुपम ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। मोशन पोस्टर की प्रमुख विशेषताओं में से एक अनुपम का खूबसूरत वॉइसओवर है, जिसमें उनके करेक्टर को दिखाया गया है कि कैसे कश्मीर को हमेशा से ऋषियों, संतों और साधुओं की भूमि के रूप में जाना जाता रहा है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मंडलेकर भी अहम भूमिका में है। फिल्म एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है। अनुपम फिलॉसफी के एक रिटायर्ड प्रोफेसर पुष्कर नाथ पंडित की भूमिका निभाते हुए बेटे, बहू व दो पोते के साथ श्रीनगर से तालुक्क रखता है। 19 जनवरी 1990 की रात उन्हें कश्मीर से भागना पड़ता है।