दुनिया के सबसे अमीर लोगों की गिनती में शामिल होने वाले बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के हर ओर चर्चे हैं। अंबानी परिवार ने 1 से 3 मार्च तक जामनगर में पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी रखी थी और अब इटली व फ्रांस में कपल की दूसरी लग्जरी प्री-वेडिंग पार्टी चल रही है, जिसमें कई सेलिब्रिटी पहुंचे हैं। जामनगर में जहां हॉलीवुड स्टार रिहाना ने रंग जमाया था, वहीं अब पिटबुल, शकीरा और केटी पेरी चमक बिखेरने को तैयार हैं।
मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी फंक्शन की शान बढ़ाने को इटली पहुंच गए हैं। उन्होंने बेहद स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी और साथ ही उस क्रूज शिप की झलक भी दिखाई है, जिसमें फंक्शन चल रहे हैं। गुरु ने बेहद खूबसूरत डेकोरेशंस की झलक भी दिखाई। सोशल मीडिया पर गुरु का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैंस को उस क्रूज का दीदार करा रहे हैं। गुरु वीडियो में कह रहे हैं, “लेवल सबके निकलेंगे, लेवल.. सबके निकलेंगे।”
उल्लेखनीय है कि शादी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 12 जुलाई को होगी। शादी का कार्ड सामने आ चुका है, जिसमें रस्मों, मेहमानों के लिए ड्रेस कोड और तारीख का जिक्र है। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी, जिसमें कई सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे। 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 को रिसेप्शन रखा गया है।
प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका पादुकोण को छोड़कर इटली पहुंचे रणवीर सिंहरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं। वे सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। कपल ने साल के शुरू में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह ऐलान किया था। इसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। इस बीच रणवीर, अनंत और राधिका की शादी की प्री वेडिंग क्रूज पार्टी में शामिल होने गए हैं, जहां से उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रेग्नेंट दीपिका को छोड़कर रणवीर को वहां पार्टी में नहीं जाना चाहिए था। किसी ने लिखा कि पार्टी के लिए रणवीर ने ऐसे टाइम पर दीपिका को अकेले छोड़ दिया। हालांकि कुछ यूजर्स ने रणवीर का बचाव भी किया है। आईए देखते हैं कैसे-कैसे कमेंट्स किए जा रहे हैं :- “यह जानते हुए भी पार्टी में जाना अजीब है कि आपकी पत्नी घर पर गर्भवती है।”, “अपनी गर्भवती पत्नी को पार्टी के लिए अकेला छोड़ना क्या सही है?”,
“किसी और चीज से ज्यादा काम की प्रतिबद्धता।”, “दीपिका अकेली नहीं हैं और न ही रणवीर ने उन्हें अकेला छोड़ा है, उनकी मां उनके साथ हैं।”, “मुझे लगता है कि वे हमारी अवांछित सलाह की सराहना करेंगे।”, “अगर दीपिका नहीं चाहतीं तो अभिनेता उन्हें छोड़कर नहीं जाते।” कुछ दिनों पहले 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान रणवीर, दीपिका को भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखे थे। तब नेटिजंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी।