गुरिंदर ने फिल्म के संगीत की लांचिंग के दौरान मंगलवार को कहा, "फिल्म की
विषय-वस्तु और इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होने के चलते.. मेरे दिमाग में
ए. आर. रहमान का एकमात्र नाम था। इसलिए, मैंने उनसे संपर्क किया। लेकिन, वह
बेहद कम बोलते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे थे विभाजन आधारित फिल्म के लिए
काम करें या नहीं।"
ब्रिटिश निर्देशक ने कहा, "लेकिन, हमने उन्हें मनाने में लगे रहे। फिर मैं उनसे लॉस एंजेलिस में मिली और फिल्म का एक हिस्सा दिखाया। हमने उनके घर में बैठकर फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा देखा। उसे देखने के बाद वह बेहद खुश हुए और हमारे साथ शामिल हो गए, क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह मानवता से भरी हुई मानवीय, साथ ही काफी आध्यात्मिक फिल्म है।" उन्होंने कहा कि रहमान के साथ संगीत की यह यात्रा सिर्फ संगीतकार के साथ काम करने वाले एक निर्देशक की नहीं थी, बल्कि 'एक आध्यात्मिक यात्रा' थी। संगीत लांच के दौरान अभिनेत्री हुमा कुरैशी, गायक हरिहरन और हंसराज हंस सहित अन्य लोग मौजूद थे।