राजकुमार राव की ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का टीजर जारी, गुरु रंधावा का नया गाना भी आया सामने, Video देखें

नेटफ्लिक्स पर जल्द ही मजेदार कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब’ का प्रदर्शन होगा। इसके डायरेक्टर राज और डीके हैं। यह सीरीज 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया पर बेस्ड है। सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु के मेन रोल हैं। इस बीच इसका नया वीडियो शुक्रवार को जारी कर दिया गया। वीडियो की शुरुआत रेट्रो म्यूजिक से होती है। इसमें गुलाब की पृष्ठभूमि के साथ कोल्ड-ड्रिंक की टूटी हुई बोतल दिखती है।

राजकुमार को नए अवतार में दिखाया गया है। उनकी एक अनोखी हेयर स्टाइल और हाथ में बंदूक है। इसके अलावा टीजर में एक माइलस्टोन दिखा जिस पर लिखा है 'गुलाबगंज 6 किमी।' गुलशन 70 के दशक के हेयर स्टाइल और कपड़ों के साथ दिखाई देगे। दुलकर भी इसमें लीड रोल में हैं। इसका ट्रेलर 2 अगस्त को लॉन्च होगा। सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। डायरेक्टर राज और डीके ने थ्रिलर सीरीज 'द फैमिली मैन' और 'फर्जी' भी बनाई थी।

गुरु के गाने का टाइटल है ‘यू टॉकिंग टू मी’

सिंगर गुरु रंधावा जबरदस्त प्रतिभा के धनी हैं। उनके गाए गानों ने यूथ को दीवाना बनाया हुआ है। गुरु की आवाज में जो खनक है वह कुछ अलग ही एहसास कराती है। गुरु ने कुछ ही समय में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बना लिया है। गुरू का हर गाना स्पेशल होता है। गुरु का एक और गाना रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल ‘यू टॉकिंग टू मी’ है। यह गुरु के फेवरेट रॉबर्ट डी नीरो का आइकोनिक डायलॉग है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह गाना काफी खास है। म्यूजिक वीडियो में गुरु के नियॉन स्पोर्टी आउटफिट से लेकर स्लीक हेयर और बॉलर कारों तक उनका स्वैग दिख रहा है।

गुरु कहते हैं कि रॉबर्ट डी नीरो मेरे पसंदीदा में से एक रहे हैं। जब मैंने 'यू टॉकिंग टू मी?' बनाने का फैसला किया, तो ऐसा लगा जैसे यह महान को ट्रिब्यूट देने का सही मौका है। साथ ही मैं फैंस के समक्ष कुछ नया और रोमांचक लाना चाहता था। जैसे ही इस गाने का पहला बीट रिलीज किया गया मुझे एहसास हो गया कि गाने में अनकंडीशनल फील और वाइब है। भूषण कुमार ने कहा कि गुरु हमारे म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। वे हमेशा श्रोताओं के समक्ष कुछ अनोखा पेश करने की कोशिश में रहते हैं। वे इस नए गाने के साथ संगीत को एक पायदान ऊपर ले गए।