गोलमाल अगेन : प्रथम तीन दिन 50 करोड के पार

दीपावली के मौके पर अपनी स्थायी टीम के साथ 'गोलमाल अगेन' के घर लौटे रोहित शेट्टी ने दर्शकों को परिस्थितिजन्य हास्य का वो डोज दिया है, जो उन्हें न सिर्फ हंसाता है बल्कि लोटपोट भी करता है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज है इसे टिकट खिडक़ी के बाहर लगी लम्बी कतार बयां करती है। लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा पसरा हुआ था, जिसे 'गोलमाल अगेन' ने तोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है।

त्यौंहारी छुट्टियों में प्रदर्शित हुई यह फिल्म अपने प्रथम तीन दिन में निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी इसमें कोई दोराय नहीं है। ऐसा नहीं है कि इस दीपावली के मौके पर यह इकलौती प्रदर्शित फिल्म है। इसके साथ आमिर खान निर्मित ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ का प्रदर्शन भी हुआ है। यह दोनों फिल्में अलग-अलग विषयों पर बनी हैं, जो आपस में तुलना करना बेमानी है। आमिर खान को 'गोलमाल अगेन' के सामने फीकी शुरूआत मिली है। रोहित शेट्टी की यह फिल्म प्रथम दिन बॉक्स ऑफिस पर 18-20 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। हो सकता है यह आंकड़ा और भी बढ़ जाए।