बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मो में से गोलमाल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म इस लिए भी है क्यूंकि इस फिल्म की श्रंखला में 4 अध्याय जल्द जुड़ने वाला हैI इस साल दिवाली तक प्रदर्शित होने वाली है गोलमाल 4I फिल्म से जुडी काजोल ने कहा की " इस फिल के सभी कलाकार कमाल के है वो जब देखो धमाल करते रहते है, इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पागल है, और यह फिल की शूटिंग के दोरान भी काफी धमाल करते हैI
सोशल मीडिया पर ये शेयर कीया रोहित शेट्टी ने