
अमिताभ बच्चन जहां सिनेमा की दुनिया के महानायक माने जाते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति भी कम दिलचस्प नहीं होती। वे न सिर्फ अपनी बात खुलकर रखते हैं, बल्कि फॉलोअर्स के सवालों और तंजों का भी बेबाकी से जवाब देते हैं। हाल ही में बिग बी को एक X यूजर ने साइबर क्राइम से जुड़े कॉलर ट्यून को लेकर ट्रोल किया, जिसका उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि इंटरनेट पर वायरल हो गया।
कॉलर ट्यून को लेकर उठे सवालX पर एक महिला यूज़र ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा, तो फोन पे बोलना बंद करो भाई! इस टिप्पणी का मकसद उनके उस कॉलर ट्यून से था जिसमें साइबर फ्रॉड से सावधानी बरतने की अपील उनकी आवाज़ में होती है। इस पर अमिताभ बच्चन ने बेहद शांत और व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया – सरकार को बोलो भई, उन्होंने हमसे कहा सो किया। यानी वह इस मैसेज को खुद से नहीं बल्कि सरकारी निर्देशों पर बोलते हैं।
‘गांजा’ वाले ट्वीट का भी दिया करारा जवाबबिग बी का एक और ट्वीट ट्रोल्स के निशाने पर आया, जिसमें एक यूज़र ने लिखा, सॉलिड गांजा फूंकते हो सर। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी कटाक्ष करते हुए लिखा, एक गांजा फूंके हुए ही ऐसे लिख सकता है जैसे आपने लिखा है। इस जवाब ने ना सिर्फ ह्यूमर का पुट जोड़ा, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि बिग बी अब भी सोशल मीडिया पर एक्टिव, सतर्क और तीखे जवाब देने में सक्षम हैं।
बिग बी ही करते हैं अपने ट्वीट्ससोशल मीडिया पर यह सवाल भी कई बार उठा है कि क्या अमिताभ बच्चन खुद अपने ट्वीट करते हैं या कोई सोशल मीडिया असिस्टेंट उनके लिए यह काम करता है। इस बार एक फॉलोअर ने जब यही पूछा तो अमिताभ ने साफ जवाब दिया – मैं खुद करता हूं। अभी समय हुआ है, 23 जून 12 बजकर 5 मिनट। यह जवाब उनके प्रशंसकों के लिए न केवल उत्साहजनक रहा, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह खुद अपनी डिजिटल छवि को हैंडल करते हैं।
अभिषेक की तारीफ भी की, टाइपो पर जताई क्षमाहाल ही में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ में एक ट्वीट किया, जिसमें टाइपो हो गया। उन्होंने लिखा – जी हां हिजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं तो!!!??? फिर तुरंत अगला ट्वीट कर कहा, हुजूर, नॉट हिजूर, सॉरी टायपो। इस विनम्रता और आत्मस्वीकृति ने उनके फॉलोअर्स का दिल जीत लिया।
अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे न केवल अभिनय में माहिर हैं, बल्कि ट्रोल्स और व्यंग्य को भी शालीनता से संभालने में माहिर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी अब भी प्रेरक, हास्यपूर्ण और जवाबदेही से भरपूर है। साइबर क्राइम जागरूकता जैसे मुद्दे को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी उन्होंने जिस परिपक्वता से जवाब दिया, वह उन्हें औरों से अलग बनाता है।