जोधपुर के गैंगस्टर लॉरेंस विश्वोई ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी

कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान को खुलेआम धमकी दी है कि वो उन्हें जोधपुर में ही मारेगा। जोधपुर कोर्ट में पेशी पर आए लॉरेंस ने पुलिस कस्टडी में ही शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में यह धमकी दी। लॉरेंस पर अवैध वसूली, रंगदारी, हत्या और फायरिंग के कई मामले राजस्थान सहित कई राज्यों में चल रहे हैं और इस समय जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही बंद है।

लॉरेंस विश्वोई ने सलमान खान को मारने की धमकी तब दी, जब उसे भारी सुरक्षा के बीच जोधपुर कोर्ट में पेश किया जा रहा था। पेशी पर लारेंस से जब वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने सवाल किए तो उसने कुछ ऐसा कहा कि वह सलमान को जोधपुर में ही खुले आम मारेगा। उस समय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों के सामने ही इस तरह की धमकी देने से पूरे फिल्म जगत और मीडिया में सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लारेंस की यह सिर्फ धमकी ही है फिर भी जोधपुर में आने पर सलमान की सुरक्षा कड़ी रहेगी।

लारेंस ने यह भी कहा कि वह अभी कही भागने वाला नहीं है। लारेंस का गैंग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय है। रंगदारी वसूलने और हत्या के कई मामलों में वह और उसके गैंग के कई सदस्य वांछित है। उसका रिकार्ड रहा है कि वह जेल में ज्यादा दिन तक नहीं रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में फिल्म "हम साथ-साथ है " कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के कांकाणी गांव में दो हिरण के शिकार का सलमान पर आरोप है। सलमान के साथ सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे भी आरोपी हैं। हिरण शिकार मामले के बाद से ही सलमान खान विश्नोई समाज के लिए विलेन बने हुए हैं। विश्नोई समाज में वन्य जीवों विशेषकर हिरण को अपने बच्चों की तरह प्यार और दुलार करने की परम्परा है। प्राचीन समय में विश्नोई समाज की महिलाएं हिरण के बच्चों को अपने बच्चों की तरह दूध पिलाती थी।