पुलवामा हमला: शहीदों के सम्मान में दो घंटे बंद रही फिल्मसिटी, रुका ‘ब्रह्मास्त्र’ का पैचवर्क

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) से बॉलीवुड बिरादरी भी गुस्से में उबल रही है। इस बिरादरी की सबसे बड़ी एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई के सदस्यों ने फिल्मसिटी में विरोध प्रदर्शन किया। रविवार की दोपहर 2 बज से 4 बजे तक इन लोगों ने शहीदों के सम्मान में फिल्म सिटी में शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम बंद रखा। ‘ब्रह्मास्त्र’ का पैच वर्क भी 2 घंटे तक बंद रहा। अमिताभ बच्चन इस फिल्म के कास्ट्यूम में थे, जिसके चलते वे एसोसियेशन के मंच पर उपस्थित नहीं हो सके। आईपीएल ब्रांड शूट में हिस्सा लेने आए वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

यहां गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना पुलवामा हमले के विरोध में रविवार को 24 फिल्म संघों के दो घंटे के लिए प्रदर्शन कर रहे फिल्म कलाकारों और तकनीशियनों के साथ शामिल हो गए। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉईज (एफडब्ल्यूआईसीई) की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने या पाकिस्तान में उनकी फिल्में रिलीज करने के खिलाफ प्रति भी आगाह किया।

एफडब्ल्यूआईसीई के प्रमुख सलाहकार अशोक पंडित ने कहा, ‘संघ पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों काम नहीं करने देगा। इसके साथ ही, हम निर्माताओं को पाकिस्तान में उनकी फिल्में रिलीज नहीं करने देंगे। पाकिस्तान के साथ फिल्म उद्योग से संबंधित कोई व्यापार नहीं होगा। प्रतिबंध (फिल्म निर्माताओं का पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से) का एक कारण यह है कि पाकिस्तान के किसी कलाकार ने इस नरसंहार की निंदा नहीं की। हमें उम्मीद है कि निर्माता, वितरक और संगीत कंपनियां संघ की इन मांगों का समर्थन करेंगे। अगर कोई निर्माता या वितरक सहयोग नहीं करेगा तो एफडब्ल्यूआईसीई उनकी शूटिंग और अन्य कामों का बहिष्कार करेगा।’
पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर पंडित ने कहा कि उन्हें मनोरंजन जगत में काम नहीं करने दिया जाएगा। नवजोत सिद्धू जब तक आर्मी से माफी नहीं मांगेगे तब तक हम उन्हें शो में काम नहीं करने देंगे।