‘एक्शन हीरो बिजू 2’ को लेकर अभिनेता निविन पॉली और निर्देशक अब्रिड शाइन पर 1.9 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां लोकप्रिय अभिनेता निविन पॉली और निर्देशक अब्रिड शाइन पर 1.9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। यह विवाद उनकी आगामी फिल्म एक्शन हीरो बिजू 2 से जुड़ा है। शिकायतकर्ता और फिल्म महावीर्यर के सह-निर्माता पी. एस. शमनास की शिकायत पर केरल के थालयोलपरंबु पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

धोखाधड़ी का आरोप: क्या है पूरा मामला


शिकायतकर्ता शमनास ने दावा किया है कि 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म महावीर्यर के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने के बाद निविन पॉली ने उन्हें 95 लाख रुपये का व्यक्तिगत मुआवज़ा देने की पेशकश की थी। इसके साथ ही पॉली ने यह भी वादा किया था कि उन्हें एक्शन हीरो बिजू 2 की निर्माण प्रक्रिया में साझेदार बनाया जाएगा। इसी भरोसे पर शमनास ने लगभग 1.9 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया।

फिल्म के अधिकार को लेकर विवाद

शमनास का कहना है कि फिल्म एक्शन हीरो बिजू 2 को उनकी कंपनी 'इंडियन मूवी मेकर्स' के बैनर तले रजिस्टर किया गया था, जिससे उन्हें यकीन था कि वह इस परियोजना के साझेदार हैं। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि निविन पॉली और अब्रिड शाइन ने फिल्म को अपनी कंपनी के बैनर तले बताकर दुबई की एक कंपनी के साथ 5 करोड़ रुपये की डिस्ट्रीब्यूशन डील साइन की है, जिसमें 'इंडियन मूवी मेकर्स' का नाम तक नहीं लिया गया।

IPC की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज, निविन पॉली ने जारी किया स्पष्टीकरण

पुलिस ने निविन पॉली और अब्रिड शाइन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच फिलहाल जारी है और पुलिस ने सभी संबंधित दस्तावेज़ों की समीक्षा शुरू कर दी है।

मामला सामने आने के बाद निविन पॉली ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा कि यह मामला पहले से ही 28 जून से कोर्ट-निर्देशित मध्यस्थता के अंतर्गत है और अदालत ने इस पर ‘गैग ऑर्डर’ जारी किया है, ताकि कानूनी प्रक्रिया की गोपनीयता बनी रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

एक्शन हीरो बिजू 2 को लेकर मलयालम फिल्म उद्योग में पहले ही खासा उत्साह था, लेकिन अब यह विवाद इंडस्ट्री के भीतर गहरी बहस और चिंता का विषय बन चुका है। खासकर ऐसे समय में जब इंडस्ट्री पारदर्शिता और भरोसे के संकट से जूझ रही है, यह प्रकरण कई सवाल खड़े करता है।

यह मामला सिर्फ एक फिल्म निर्माण से जुड़ी वित्तीय अनियमितता नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में पारदर्शिता, वादों की पूर्ति और साझेदारों के सम्मान का भी सवाल बन चुका है। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो यह निविन पॉली और अब्रिड शाइन जैसे स्थापित नामों के लिए न केवल कानूनी संकट बन सकता है, बल्कि उनकी छवि को भी भारी नुकसान पहुंचा सकता है। आने वाले दिनों में अदालत और पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आएगा, लेकिन तब तक एक्शन हीरो बिजू 2 की राह विवादों से घिरी रह सकती है।