2 News : राजकुमार संतोषी को 2 साल की जेल और 2 करोड़ रुपए का जुर्माना, रवीना को हर दिन आती है इनकी याद

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को आज शनिवार (17 फरवरी) को जामनगर कोर्ट ने एक चेक बाउंस मामले मे जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 67 वर्षीय संतोषी को 2 साल की सजा सुनाते हुए 2 करोड़ रुपए भरने का आदेश दिया है। मामला कुछ यूं हैं कि संतोषी ने जामनगर के व्यवसायी अशोकलाल से 1 करोड़ रुपए उधार लेने के बाद उनके पैसे नहीं चुकाए थे। ऐसे में अशोकलाल ने संतोषी पर जामनगर की अदालत में मामला दर्ज कराया था। मामला साल 2015 का है।

फिलहाल इस मामले में संतोषी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। संतोषी साल 2019 में सुनवाई के लिए पेश हुए थे। वकील ने बताया था कि संतोषी और अशोकलाल करीबी दोस्त हैं। अशोकलाल ने संतोषी को एक करोड़ रुपए उधार दिए थे। इस पर संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपए के 10 चेक दिए, जो दिसंबर 2016 में बाउंस हो गए। अशोकलाल ने संतोषी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई।

मामला दर्ज होने के बाद 18 सुनवाइयों में संतोषी कोर्ट नहीं पहुंचे। उल्लेखनीय है कि संतोषी इन दिनों फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। संतोषी 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'अंदाज अपना अपना', 'चाइना गेट', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी कई चर्चित फिल्में बना चुके हैं। उनके खाते में 3 राष्ट्रीय और 6 फिल्मफेयर पुरस्कार हैं।

रवीना के पिता मशहूर फिल्ममेकर दिवंगत रवि टंडन के नाम पर चौक का उद्घाटन

एक्ट्रेस रवीना टंडन पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं में हैं। वह वेब सीरीज में दिखी थीं, तो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा रवीना और उनकी बेटी राशा थडानी कई मौकों पर साथ स्पॉट की जा चुकी हैं। कहा जा रहा है कि राशा जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। बहरहाल हम बात कर रहे हैं रवीना के पिता प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रवि टंडन की, जिन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दीं।

रवि का साल 2022 में निधन हो गया था। आज 17 फरवरी को उनकी 87वीं बर्थ एनिवर्सरी पर मुंबई के जुहू में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है। रवीना ने ‘रवि टंडन चौक’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर राशा व रवीना की मां वीना टंडन भी वहां मौजूद रहीं। रवीना ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर भी बांटीं।

रवीना ने उद्घाटन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो पोप्स। आप जिंदा रहें। हर दिन आपकी याद आती है। इसके साथ ही रवीना ने एक श्लोक भी लिखा। रवि 1970 से 1980 के दशक के एक बेहतरीन फिल्ममेकर थे। उन्होंने ‘अनकही’, ‘खेल-खेल में’, ‘मजबूर’ और ‘जिंदगी’ जैसी फिल्में बनाईं।