हॉट सीन्स को लेकर विवादों में फसी फिल्म राबता

source:जनसत्ता

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता एक दिन बाद यानी 9 जून को रिलीज होने वाली है। अब इस फिल्म पर सेंसर की कैंची चली है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसमें कई कट लगाए हैं। पिछले हफ्ते सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने फिल्म देखी और उसके बाद कुछ सींस को हटाने का फैसला लिया। फिल्म में कुछ जगहों पर गाली गलौच का इस्तेमाल किया गया है। एक सूत्र ने बताया- फिल्म के कुछ सींस में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही अश्लील है। सेंसर बोर्ड का मानना है कि एक लव स्टोरी में इन गालियों के होने की कोई जरुरत नहीं है। वहीं फिल्म में सुशांत और कृति के बीच फिल्माए गए किस सीन भी सेंसर बोर्ड को गलत लगे हैं।

सूत्र ने आगे बताया कि सेंसर बोर्ड ने राब्ता के निर्माताओं से कहा है कि अगर उन्हें U/A सर्टिफिकेट चाहिए तो फिल्म में कुछ बदलाव करने होंगे। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो इसे A सर्ट‍िफिकेट दे दिया जाएगा। इस मामले में किसी तरह का समझौता नहीं होगा। वहीं आपको बता दें कि यह फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही है। इसपर एसएस रजामौली की मगधीरा का हिंदी रीमेक होने समेत जे स्टार का मशहूर गाना मैं तेरा बॉयफ्रेंड तू मेरी गर्लफ्रेंड को चुराने का भी आरोप लगा था।दिनेश विजान की पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म राब्ता रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है।