फिल्म 'हक' की रिलीज़ को मिली मंजूरी, HC ने खारिज की शाहबानो बेगम की बेटी की याचिका

भारत के मशहूर शाहबानो मामले पर आधारित फिल्म 'हक' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म विवादों में आ गई थी। शाहबानो की बेटी सिद्दीका बेगम खान ने फिल्म को रोकने के लिए इंदौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन न्यायालय ने गुरुवार को उनकी याचिका को खारिज कर दिया और फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।

हाईकोर्ट का फैसला

फिल्म 'हक' की रिलीज़ को रोकने के लिए सिद्दीका बेगम खान ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की दलीलों को सुना गया। इसके बाद न्यायालय ने गुरुवार के लिए अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की थी। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शाहबानो की बेटी की याचिका खारिज कर दी और फिल्म को रिलीज़ के लिए हरी झंडी दे दी।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं

शाहबानो परिवार के वकील तौसीफ वारसी ने बताया कि याचिका पर सुनवाई लगभग दो घंटे तक चली। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने तर्क प्रस्तुत किए। कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुनाया कि फिल्म 'हक' पर रोक नहीं लगाई जाएगी। इस फैसले के साथ ही फिल्म अब तय तारीख पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।