FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत से गदगद हुआ बॉलीवुड, शाहरुख-रणवीर समेत इन सेलेब्स ने मेसी को दी बधाई

'पठान' को लेकर देश में चल रहे बवाल के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। शाहरुख खान के लिये फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बेहद दिलचस्प रहा। अर्जेंटीना की जीत पर किंग खान ट्वीट करते हुए लिखते हैं, 'हम अब तक के शानदार विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं। मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है। अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ... और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी।'आपको बता दे, शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स ऐतिहासिक मैच के गवाह बने। 36 साल बाद अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। अर्जेंटीना की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स खुशी से गदगद दिखाई दे रहे हैं।

शाहरुख खान के बाद रितेश देशमुख, रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अनुपम खेर और दीया मिर्जा ने भी अर्जेंटीना की खुशी जताई है।

मेसी की तारीफ करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं, 'क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों। इस भाषा के लिए माफ़ी। मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था। मेसी का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है।'#FIFAWorldCup

वाकई मेसी के लिये शायद इससे अच्छा फेयरवेल कुछ नहींहो सकता था।

वहीं रणवीर सिंह लिखते हैं, 'मैंने अभी क्या देखा है?! हिस्टोरिक, आइकोनिक, पूरी तरह से मैजिक, फीफा वर्ल्डकप।'

अब वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे मेसी

ये आखिरी मौका है जब फैंस ने मेसी को ग्राउंड पर फीफा वर्ल्ड कप के लिये खेलते हुए देखा है। इसके बाद मेसी अब वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में हर कोई चाह रहा था कि मेसी की जीत हो।