
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों 'मेट्रो इन दिनों' और 'आप जैसा कोई' को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ में सना की जोड़ी अली फजल के साथ बनी है, जबकि ‘आप जैसा कोई’ में उनके अपोजिट आर. माधवन हैं। हाल ही में फातिमा की पर्सनल लाइफ भी चर्चाओं में रही, जब उनकी एक्टर विजय वर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ीं। इन खबरों ने सोशल मीडिया को हिला दिया था। हालांकि फातिमा ने अब इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
आज बुधवार (25 जून) को मुंबई में 'आप जैसा कोई' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फातिमा ने खुलकर रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की। उन्होंने हंसते हुए कहा, “यार, अच्छे लड़के ही नहीं मिलते…मेरी लाइफ में अभी कोई नहीं है।” फातिमा ने ऐसा कहकर साफ कर दिया कि वह सिंगल हैं और विजय के साथ उनकी डेटिंग की खबरें महज अफवाह थीं। वह फिलहाल अपने करिअर पर फोकस कर रही हैं। दरअसल फातिमा और विजय एक प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में फैंस ने उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं। दोनों की तस्वीरें और एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे पल वायरल हुए।
फातिमा और विजय की जोड़ी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में नजर आएगी। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के निर्देशन की कमान विभु पुरी ने संभाली है, वहीं मनीष मल्होत्रा इस फिल्म के निर्माता हैं। इसके अलावा सना की रोमांटिक कॉमेडी 'आप जैसा कोई' 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। गौरतलब है कि विजय से पहले फातिमा का नाम सुपरस्टार आमिर खान संग भी जुड़ चुका है लेकिन उस वक्त भी उन्होंने कभी रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया। वहीं, विजय भी तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे थे, लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें हैं।
लोगों को खूब पसंद आ रहा है करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर का धमाकों और धोखे से भरपूर शो इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर धूम मचा रहा है। इसके 6 एपिसोड आ चुके हैं और इसे ऑडियन्स काफी पसंद कर रही है। इस सीजन में करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर, उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखीजा, अंशुला कपूर और जैस्मीन भसीन जैसे सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं। राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया यह शो 12 जून से शुरू हुआ था और अब तक इससे कुछ सेलेब्स बाहर भी हो चुके हैं, जिनमें करण कुंद्रा और राज कुंद्रा शामिल हैं।
यह डच सीरीज 'डी वेराडर्स' का हिंदी वर्जन है। पहले सीजन के फिनाले से पहले ही इसके दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। फिनाले 3 जुलाई को 10वें एपिसोड में होगा। मेकर्स ने सीजन 2 का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। अमेजन प्राइम ने X (टि्वटर) पर कैप्शन में लिखा, “अब और नहीं छुपा सकते…The Traitors का नया सीजन जल्दी आ रहा है!” पहले सीजन को भारत के 88% हिस्सों में देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर भी शो खूब ट्रेंड कर रहा है।
हर हफ्ते गुरुवार 8 बजे नए एपिसोड आते हैं और अब सीजन 2 भी इसी टाइम पर धमाल करेगा। इस बार खेल और ज्यादा दिमागी, धोखे और प्लॉट ट्विस्ट से भरा हुआ होने वाला है। साथ में ग्लैमर और ड्रामा भी तड़का भी लगाया जाएगा। बता दें यह एक अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो है, जिसमें जाने-माने सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया स्टार्स हिस्सा लेते हैं। शो का फॉर्मेट इंटरनेशनल लेवल पर अवार्ड जीत चुका है।