फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान पिछले कुछ समय से अपने कुकिंग व्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में हैं। वह सेलेब्स के घर जाकर उन्हें कुछ न कुछ पकाने का टास्क देती हैं। ऐसे में फराह की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। कुछ समय पहले फराह सोनी टीवी के रियलिटी कुकिंग शो मास्टर शेफ में जज और होस्ट की भूमिका में नजर आई थीं। इस बीच फराह इसलिए लाइमलाइट में हैं क्योंकि उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक हाथ से लिखा हुआ खत भेजा है। फराह ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास है और इस चिट्ठी ने उनका साल बना दिया। इसके लिए फराह ने एक्ट्रेस राधिका मदान का आभार जताया।
फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो शूट किया था, जो एक्ट्रेस राधिका मदान के घर पर हुआ। वहां उन्हें अचानक अमिताभ का लेटर मिला। फराह वीडियो में बोलती हैं, “हाय दोस्तों, पिछले हफ्ते मैं राधिका मदान के खूबसूरत घर पर शूट कर रही थीं। वहां मुझे अमिताभ बच्चन जी का एक हाथ से लिखा हुआ खत दिखा, जिसे राधिका ने फ्रेम करवा कर रखा था। मैंने मजाक में कहा, अमिताभ बच्चन जी, आपने तो मुझे ऐसा कोई खत कभी नहीं भेजा! प्लीज मुझे भी एक खत भेजिए। और सोचो आगे क्या हुआ! मुझे सच में अमिताभ बच्चन जी का एक खूबसूरत हाथ से लिखा हुआ खत मिल गया।
मैं बहुत खुश हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। अगर आप दिल से कुछ चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है, यही बात अब सच हो गई। मैंने मजाक में खत मांगा था और अमिताभ ने मुझे खूबसूरत खत भेज दिया। बच्चन साहब ने ये खत देर रात 3 बजकर 13 मिनट पर लिखा था। अमिताभ हमारे व्लॉग्स देख रहे हैं और अब मैं आप सभी को उनका लिखा हुआ यह खत पढ़कर सुनाने वाली हूं। राधिका तुम्हारी वजह से मुझे अपना खुद का फ्रेम किया हुआ खत मिला।
मैं इसे फ्रेम करवाकर अपने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के साथ रखूंगी। इसके बाद फराह खान ने लेटर पढ़कर सुनाया, जिसमें लिखा था प्यारी फराह, कुछ ऐसे पल होते हैं जब अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभा की तारीफ करना भी कम पड़ जाता है। 'सराहना' शब्द आपके रचनात्मक योगदान के लिए बहुत छोटा लगता है। आने वाले सालों में भी आपकी बेबाक और मजेदार बातें यूं ही जारी रहें। आपको मेरा प्यार, स्नेह और शुभकामनाएं।
‘कुली’ में आमिर खान का भी है कैमियो, सिनेमाघरों में 14 अगस्त को होगी रिलीजसाउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेकर्स ने मूवी के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इसके साथ ही एक इंटेंस पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म के सभी लीड एक्टर्स हैं। सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस और लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “इंतजार खत्म हुआ! सबसे बहुप्रतीक्षित #Coolie Trailer आ रहा है 2 अगस्त को। #Coolie रिलीज हो रही है 14 अगस्त को वर्ल्डवाइड।”
पोस्टर में रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, उपेन्द्र, सौबिन शाहीर और सत्यराज जैसे दिग्गज हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ-साथ एक भव्य प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। ‘कुली’ में आमिर और रजनीकांत लगभग 30 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 1995 की फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में साथ दिखे थे, जिसमें जूही चावला और ओम पुरी भी थे।
आमिर ‘दाहा’ नाम के एक इंटेंस और रॉ किरदार में नजर आएंगे। कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुए पोस्टर में उनका यह बोल्ड अवतार खूब वायरल हुआ था। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से टकराएगी, जो 14 अगस्त को ही रिलीज हो रही है।