फराह खान बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। फराह कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में करिअर शुरू किया था। इस भूमिका में उनके खाते में ढेरों लोकप्रिय और सुपरहिट फिल्में हैं। कह सकते हैं कि फराह ने अपनी अंगुलियों पर बड़े-बड़े स्टार्स को नचाया है। पिछले कई सालों से फराह फिल्ममेकर के रूप में भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं। इन दिनों फराह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। उनका यूट्यूब चैनल है और उनके व्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं। फराह अक्सर अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के घर पहुंचती हैं और साथ मिलकर खाना पकाती हैं।
अब फराह ने कुछ ऐसा नेक काम किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। फराह ने एक्टर शालीन भनोट के घर शूट किए गए अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उन्होंने कुक दिलीप के बच्चों का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवाया है। फराह बोलती हैं कि क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है, इसके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है। और एक बच्चे को कुकिंग स्कूल से डिप्लोमा भी कराया है, ताकि घर में काम ना करें, किसी अच्छे रेस्टोरेंट या बड़े होटल में काम करें। बता दें फराह के व्लॉग्स के जरिए दिलीप एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं।
वो बिहार के दरभंगा से हैं और उनकी ह्यूमर से भरी बातचीत और खाना पकाने का तरीका दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दिलीप की लोकप्रियता तब बढ़ी जब फराह उन्हें अपने पहले इंटरनेशनल ट्रिप पर साथ लेकर गईं, जहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में विजय माल्या को 'चोर' कहा था। इसके बाद से दिलीप, फराह के व्लॉग्स के स्टार बन गए हैं। दिलीप का दरभंगा में एक तीन मंजिला बंगला है।
फराह के एक व्लॉग में दिलीप को अपनी किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बिहार जाते हुए देखा गया था। व्लॉग में उन्होंने बताया कि वह वहां एक घर बनवा रहे हैं। बाहर का काम पूरा हो चुका है लेकिन अंदर का बहुत सारा काम अभी बाकी है। बाद में व्लॉग में दिलीप ने अपने घर का एक छोटा सा टूर करवाया था जिसमें उन्होंने अपना कमरा, पूजा का कमरा, बच्चों का कमरा और छत दिखाई। उनके घर में 6 बेडरूम हैं।
शालीन भनोट ने शाहरुख खान से हुई मुलाकात को याद कर कहा…‘बिग बॉस 16’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रहे शालीन भनोट ने फराह के व्लॉग में सुपरस्टार शाहरुख खान से हुई मुलाकात को याद किया। साथ ही उन्होंने फराह के भाई फिल्ममेकर साजिद खान के बारे में भी बात की और उन्हें केयरिंग पर्सन बताया। शालीन ने शाहरुख के साथ एक फोटो दिखाते हुए कहा कि ये तस्वीर मुझे बहुत पसंद है। मैं बस सर से मिलना चाहता था। इसलिए मोरानी भाई ने मुझे जेडब्ल्यू मैरियट में शाहरुख सर से मिलवाया था।
उस समय शाहरुख 2016 में आई फिल्म 'फैन' की शूटिंग में बिजी थे, जिसमें उनके डबल रोल थे। वे एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे। उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक्स लगा हुआ था और जब मैं उनसे मिला था, वह एकमात्र ऐसा दिन था, जब उनके चेहरे पर कोई प्रोस्थेटिक नहीं था। शालीन ने आगे कहा कि ‘बिग बॉस’ में एक चीज मेरे साथ बहुत अच्छी हुई, साजिद भाई मेरी जिंदगी में आ गए, जो मेरे मेंटर हैं।
मैं उन्हें 'बिग ब्रदर' कहकर बुलाता हूं। जिस दिन से ‘बिग बॉस’ खत्म हुआ है, ऐसा कोई हफ्ता या 10-15 दिन में एक बार ऐसा नहीं होता कि साजिद भाई मुझे मैसेज न करें और पूछें, तू ठीक है? वे बस मुझे मैसेज करके इतना पूछते हैं, 'तुम ठीक हो?' और मैं जवाब देता हूं, हां, बड़े भाई।