2 News : फराह की काली जुबान के चलते फ्लॉप हुईं फिल्में! तलाक की खबरों के बीच नताशा ने शेयर की यह पोस्ट

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है। इस शनिवार (25 मई) को शो में वर्सेटाइल एक्टर अनिल कपूर और प्रख्यात फिल्ममेकर व कोरियोग्राफर फराह खान पहुंचे। दोनों ने होस्ट कपिल शर्मा के साथ मस्ती-मजाक में अपने करिअर और निजी जिंदगी के किस्से सुनाए। इस दौरान कपिल ने उनसे पूछा कि आप आसानी से माफ कर देते हैं या बदला लेने में विश्वास रखते हैं।

इस पर अनिल ने बोला कि मैं अच्छा काम करके बदला लेता हूं। फराह ने कहा कि मैं बदला नहीं लेती लेकिन मैं नेगेटिव फीलिंग्स रखती हूं। मैं मन में बोलती हूं तेरी वाट लग जाए। मेरी जुबान काली है। किसी ने मेरे साथ अगर बहुत गलत किया हो तो मैं अपने मन में कहती हूं तेरी 2-3 फिल्में तो गईं।

फिर फराह हसंते हुए कहती हैं कि इसलिए जिनकी भी हाल के दिनों में फ्लॉप फिल्में आई हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उन्हें श्राप दिया था। इस पर अनिल चुटकी लेते हुए कहते हैं कि मेरी तो सब हिट हैं। तो फराह ने जवाब दिया, पापाजी, मैं आपके लिए ऐसा कभी नहीं चाहूंगी। मैं आपसे प्यार करती हूं।

चार साल पहले हुई थी नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की शादी

पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के तलाक की चर्चा चल रही है। इन अफवाहों के बीच नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट की है, जिससे लग रहा है कि यह बात सही है। दरअसल ये अफवाहें तब उड़ीं जब नताशा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम हटा दिया। इससे पहले उन्होंने पांड्या सरनेम लगाया था, उसे भी हटा दिया था। इतना ही नहीं नताशा ने कथित तौर पर हार्दिक के साथ वाली कुछ तस्वीरें भी डिलीट कर दी।

नताशा ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रभु यीशु की मेमने के बच्चे के साथ वाली फोटो अपलोड की है। मेमना आगे चल रहा है और यीशु उन्हें फॉलो कर रहे हैं। तलाक की रूमर के बाद पहली बार नताशा ने पोस्ट डाली है। इससे पहले नताशा को एक शख्स के साथ मुंबई के रेस्तरां के बार में देखा गया। वह शख्स दिशा पाटनी का रुमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्सलिक है।

तब एक पैपराजी ने नताशा से तलाक के बारे में पूछा, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर थैंक्यू बोलकर आगे चली गईं। नताशा और हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की घोषणा की और मई 2020 में शादी कर ली। जुलाई 2020 में बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। फरवरी 2023 में दोनों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की थी।