2 News : करण की सेहत देख चिंतित हुए फैंस, रैम्प वॉक का वीडियो वायरल, टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक

फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड के लिए अब तक कई शानदार फिल्में बना चुके हैं। फैंस उनकी फिल्मों पर भरपूर प्यार लुटाते हैं। करण की पिछली फिल्म साल 2023 में आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी। इस फिल्म से करण ने करीब 5 साल बाद डायरेक्टर के रूप में वापसी की थी। वे अपने शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। अब करण का एक ऐसा लुक सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल करण शुक्रवार (10 जनवरी) रात मुंबई में एक फैशन शो का हिस्सा बने थे।

वे रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आए। इस दौरान करण ने डिजाइनर्स कपड़ों के साथ साथ बेहद खूबसूरत नेकलेस भी कैरी किया था। लटके-झटके दिखाते करण के तमाम वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। करण के इस अवतार को मिली-जुली रिएक्शन मिल रही हैं। कुछ लोगों को उनकी सेहत की चिंता सता रही तो कुछ यूजर्स उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। करण ने अपने इस लुक का फोटोशूट भी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिनी शेट्टी, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा समेत तमाम स्टार्स ने शिरकत की। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ और करण के साथ रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। करण को देख एक यूजर सोशल मीडिया पर लिखते हैं, “वो सब तो ठीक है, लेकिन करण आप इतने कमजोर कैसे हो गए?”

दूसरे ने लिखा, “ये क्या हाल बना लिया है और क्यों?” तीसरे लिखते हैं, “लगता है करण किसी बीमारी या डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं।” करण जल्द ही फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ लेकर आएंगे, जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं। करण नेटफ्लिक्स के लिए एक अनटाइटल्ड सीरीज का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

टीकू तलसानिया को उनके हास्य किरदारों के लिए किया जाता है याद

टीवी और सिनेमा दोनों में भरपूर काम कर चुके टीकू तलसानिया (70) को हार्ट अटैक आया है। टीकू फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। टीकू के फैंस चिंता में पड़ गए हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार टीकू को मेजर हार्ट अटैक आया है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से टीकू की हालत को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। टीकू 250 से ज्यादा फिल्मों और ढेरों सीरियल में काम कर चुके हैं।

टीकू ने करिअर की शुरुआत साल 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से की थी। दो साल बाद उन्होंने ‘प्यार के दो पल’, ‘ड्यूटी’ और ‘असली नकली’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखा। टीकू ने इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों के साथ काम किया। फैंस ने खास तौर से उन्हें कॉमेडियन के रूप में खूब प्यार दिया। वे ‘बोल राधा बोल’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हीरो नंबर 1’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों का भी हिस्सा रहे।