ए आर रहमान भारतीय संगीत का एक ऐसा नाम हैं जिसने अपनी आवाज और गीतों की मदद से लोगों को मंत्रमुग्ध किया हैं और अपनी आवाज में खो जाने को मजबूर किया हैं। संगीतकार रहमान के गीतों को इतनी ख्याति प्राप्त हुई है कि उन्होंने देश-दुनिया में अपने नाम का परचम लहराया हैं। उनकी रूहानी आवाज ने सभी को अपने गीतों की ओर आकर्षित किया हैं। इसलिए उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम आपके लिए रहमान के कुछ ऐसे गीत लेकर आए हैं जो दिल को छू जाते हैं...
* तुम हो (रॉकस्टार) अगर आप प्यार में हैं तो मोहित चौहान के गाए इस गीत को जरूर सुने, आपका रोम-रोम खड़ा हो जाएगा। सादगी भरी आवाज में गाया हुआ यह गाना और इसके बोल काफी रिलेट्बल हैं।
* तुम साथ हो (तमाशा) इम्तियाज अली की फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया यह गाना अल्का यागनिक और अरिजीत सिंह की आवाज में यह गाना हिन्दी के सबसे खूबसूरत और संजीदा सैड सॉन्ग्स में से एक है।
* रूबारू (रंग दे बसंती) राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म का यह गाना युवाओं और गिटार प्लेयर्स का फेवरिट है। प्रसून जोशी के लिरिक्स ने इस गाने को रिवॉल्यूशनरी सॉन्ग बना दिया था।
* अर्जियां ( दिल्ली 6) जावेद अली और कैलाश खेर की आवाज में यह सूफियाना गाना हर संगीत प्रेमी की पहली पसंद है। इस गाने के बोल और इसका संगीत बेहद खूबसूरत है।
* पटाखा गुड़ी (हाइवे) नूरानी सिस्टर्स की बोल्ड आवाज में यह गाना भी किसी का दिल छू सकता है। सूफियाना लिरिक्स के साथ यह गीत भगवान के साथ हमारे एक अनदेखे कनेक्शन पर बेस्ड है। इसकी एक लाइन है 'मालिक ने चिंता दी तो दूर करेगा वो ही' जो फिल्म के रिलीज के समय भी काफी हिट हुई थी। इसका मेल वर्जन खुद रहमान ने गाया है।