एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज मंगलवार (9 अप्रैल) को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। स्वरा को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग जमकर बधाइयां व शुभकामनाएं दे रहे हैं। स्वरा के पति फहद अहमद ने बहुत खास अंदाज में उन्हें विश किया है। फहद ने परिवार के साथ स्वरा की एक तस्वीर डाली। फोटो में स्वरा को परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए देखा जा सकता है। फहद ने एक प्यारा सा विश नोट भी लिखा।
उन्होंने लिखा, “दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, प्यार। हमारे जीवन में आने और इसे जादुई दीपक की तरह रोशन करने के लिए धन्यवाद।” हाल ही स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी राबिया के अन्नप्राशन समारोह की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की। इनमें राबिया को एक विशेष अवसर के लिए आकर्षक लाल पोशाक और धनुष हेडबैंड पहने देखा जा सकता है। पहली इमेज में राबिया है, जो काफी प्यारी लग रही है। एक अन्य फोटो में स्वरा बेटी को खाना खिलाती दिख रही हैं, जबकि फहद, राबिया को प्यार से पकड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक साल पहले कपल ने रिश्ते का खुलासा किया था जब उन्होंने परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचा ली। सितंबर 2023 में राबिया का जन्म हुआ। स्वरा का वर्कफ्रंट देखें तो उनकी अगली फिल्म ‘मिसेज फलानी’ है, जिसका डायरेक्शन मनीष किशोर ने किया है। 9 अप्रैल 1988 को नई दिल्ली में जन्मी स्वरा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘वीरे दी वेडिंग’ समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।
76 साल की हुईं जया बच्चन, पति अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा...एक्ट्रेस जया बच्चन आज मंगलवार (9 अप्रैल) को अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। सदी के महानायक माने जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (81) ने अपनी पत्नी जया के जन्मदिन पर प्यार भरा नोट शेयर किया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, “मंगलवार, 9 अप्रैल और इस दिन हम आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं। ईएफ परिवार की ओर से बधाई और प्यार। यह एक अन्य पारिवारिक जन्म की सुबह है जिसके लिए किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है।
आज पत्नी अपना जन्मदिन मना रही हैं और उसके लिए सभी बधाइयां स्वीकार की जा रही हैं तथा हमेशा की तरह आभार प्रकट किया जा रहा है। 9 तारीख को आधी रात को एक शांत परिवार 'आया' और तत्काल परिवार की उपस्थिति का प्यार।” बता दें जया ने अपने करिअर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
इनमें मुख्य रूप से ‘गुड्डी’, ‘मिली’, ‘जवानी दीवानी’, ‘उपहार’, ‘अनामिका’, ‘अभिमान’, ‘शोले’, ‘बावर्ची’, ‘चुपके चुपके’ और ‘जंजीर’ जैसी मूवी के नाम शामिल हैं। ‘सिलसिला’ (1981) में अमिताभ के साथ काम करने के बाद उन्होंने लंबा ब्रेक ले लिया था। बाद में जया ने और भी कई फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाईं।
हाल ही जया बच्चन को उनकी दोहिती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट पर अपनी बेबाक राय के लिए बहुत प्यार मिला। ‘व्हाट द हेल नव्या’ का दूसरा सीजन खत्म हो गया है। इस शो में जया ने अपनी फैमिली को लेकर काफी कुछ शेयर किया था, जिसकी वजह से वह लगातार खबरों में रहीं।