B'Day Spcl : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से जुड़े रोचक तथ्य

कहते है दुनिया में सबसे मुश्किल काम है हँसाना लेकिन जिस आदमी ने इसे आसान बनाकर सभी को जिंदगी जीने का हौंसला दिया है उसका नाम हैं कपिल शर्मा। कपिल शर्मा ने टीवी पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि सभी इनके दीवाने हो गए। हाल ही में कपिल भारत की जनता को एंटरटेन करने के लिए नया शो लेकर आये हैं। आज कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। और इस उपलक्ष्य में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कपिल शर्मा से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में। तो आइये जानते हैं कपिल शर्मा से जुड़े रोचक तथ्य।

* कपिल शर्मा के पिताजी का निधन 2004 में ही हो गया था।उनके पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। उनके जाते ही घर की सारी जिम्मेदारी कपिल शर्मा पर आ गयी थी। इसके साथ घर में उनकी एक छोटी बहन भी थी। जिसकी शादी की जिम्मेदारी भी उन्ही के कंधो पर थी।

* कपिल शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दिनों में पीसीओ में काम किया हुआ है। वो पैसे कमाने के लिए कपड़े मिल में भी काम करते थे और कोल्ड ड्रिंक्स के बॉक्स उठाया करते थे।

* कपिल शर्मा कभी भी एक कॉमेडियन, एंकर और एक्टर नही बनना चाहते थे। हमेशा से उनका एक पैशन था सिंगर बनना।

* कपिल शर्मा को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था। बाद में उन्हें कॉल करके बुलाया गया और उन्होंने इस शो को जीतकर खुद को साबित किया।

* कपिल शर्मा ने अमृतसर में थिएटर ज्वाइन किया और फिर उन्होनें अपनी एक्टिंग और कॉमेडी को अपना करियर बनाने की ठान ली। और बाद में वो दिल्ली आ गये।

* लोग कहते है कि कपिल शर्मा रातों रात स्टार बन गए लेकिन ऐसा नही है, सबने उनको "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" से जानना शुरू किया था पर वो उससे पहले भी कई सालो तक थिएटर में काम कर चुके थे।

* कपिल शर्मा ने 2007 में "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" शो को जीता और उन्हें 10 लाख रुपए इनामी राशि मिली जिससे उन्होंने अपनी बहन की धूमधाम से शादी की।

* कपिल शर्मा 2013 में, फोर्ब्स मैगज़ीन द्वारा चुने गए टॉप 100 सेलिब्रिटीज में थे।

* कपिल शर्मा की फिल्म "किस किस को प्यार करु" ने पहले दिन 10.5 करोड़ रुपए कमाये थे जो किसी भी डेब्यू एक्टर के लिए सबसे ज्यादा है।