'ए.आर.रहमान' यह नाम किसी भी संगीत प्रेमी के लिए समझ पाना मुश्किल नहीं होगा। जिस तरह बॉलीवुड में अदाकारी के लिए राजेश खन्ना, अमिताभ, आमिर, सलमान, शाहरुख आदि जाने जाते हैं उसी तरह से 'ए आर रहमान' को संगीत के लिए जाना जाता हैं। इन्होनें अपने टेलेंट के दम पर भारतीय संगीत को नया आयाम दिया हैं और इसे अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया हैं। आज ए आर रहमान का 50वां जन्मदिन हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है ए आर रहमान के जीवन से जुडी कुछ बातें। तो आइये जानते हैं उनके जीवन से जुडी बातों के बारे में।
A R Rahman की ऐसी 10 बातें जो जरूर जानना चाहिए* ए आर रहमान का जन्म
6 जनवरी 1967 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। उनके पिता आर के शेखर एक म्यूजिक कम्पोजर थे। जब रहमान मात्र 9 साल के थे उस वक्त इनके पिता का देहांत हो गया था और पिता के म्यूजिक उपकरणों को किराए पर दे देकर घर का खर्च चलाया जाता था।
* अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने वाले ए आर रहमान अपनी स्कूली शिक्षा तक पूरी नहीं कर पाए थे। स्कूल में अटेंडेंस कम होने के कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था।
* शादी से पहले ए आर रहमान अपने लिए एलएफए शब्द का इस्तमाल किया करते थे जिसका मतलब था लव फेलियर्स एसोसिएशन।
* लता मंगेशकर यह मानती हैं कि ए आर रहमान की आवाज में सुबह ताजगी होती है जिसके कारण रहमान उनके लिए सुबह रिकॉर्डिंग करते हैं और बाकी रिकॉर्डिंग रात में किया करते हैं।
* जन्म के वक्त इनका नाम '
ए एस दिलीप कुमार' था, क्योंकि उस जमाने में रहमान के पिता को अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्में काफी पसंद थी, फिर 23 साल की उम्र में जब रहमान की बहन की तबीयत बेहद खराब हो गई थी तो पूरे परिवार के साथ रहमान ने अपना धर्म परिवर्तन किया और उनका नाम 'ए एस दिलीप कुमार' से '
ए आर रहमान' पड़ा, जिसका फुल फॉर्म
'अल्लाह रखा रहमान' है।
* रहमान के फैंस की दुनियाभर में कमी नहीं है लेकिन उनकी खुद की बेटी को उनका उसके स्कूल में ऑटोग्राफ देना पसंद नहीं है।
* रहमान ने अपना नॉन फिल्मी अल्बम 'वन्दे मातरम' भारत के स्वतंत्रता दिवस की 50वीं सालगिरह पर लॉन्च किया। जिसे काफी सराहा गया।
* यह तो दिलचस्प है ही कि ए आर रहमान का नाम दिलीप कुमार रह चुका है जो कि बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का भी है, लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि उनकी पत्नी और दिलीप कुमार की पत्नी दोनों का ही नाम सायरा बानों है।
* रहमान को फिल्म
'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने के लिए विश्व का मशहूर
'एकेडेमी अवॉर्ड',
बाफ्टा अवॉर्ड और
ग्रैमी अवॉर्ड भी मिला। रहमान को भारत सरकार की तरफ से
'पद्म श्री' और प
द्म भूषण' सम्मान दिए जा चुके हैं और 4 बार
नेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं।
* सूत्रों की मानें तो ए आर रहमान इतनी मीठी कॉफी पीते हैं कि उनके कॉफी के कप में करीबन एक चौथाई कप तो चीनी ही होती है।