हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित तो नहीं, लेकिन जबरदस्त चर्चा में आई F1 – द मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबको चौंका दिया है। ब्रैड पिट की यह फिल्म रिलीज़ से कुछ सप्ताह पहले तक गुमनाम थी, लेकिन अब यह भारत में सुपरहिट का दर्जा पा चुकी है। इस फिल्म ने यह सिद्ध कर दिया कि सही प्रचार और दमदार विषयवस्तु किसी भी फिल्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।
धीरे शुरू हुई चर्चा, लेकिन पहला शो ही रहा हाउसफुलF1 – द मूवी की रिलीज़ से कुछ सप्ताह पहले तक लोगों को इसकी मौजूदगी तक का अंदाज़ा नहीं था। लेकिन जैसे ही फिल्म का एक विशेष बुधवार रात का शो घोषित हुआ, वह कुछ ही समय में हाउसफुल हो गया। इसी पल से फिल्म को लेकर अपेक्षाएं तेजी से बढ़ीं और लोगों में उत्सुकता दिखाई दी।
शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि यह फिल्म सिर्फ सीमित वर्ग—खासकर कार रेसिंग और स्पोर्ट्स पसंद करने वालों—तक ही सीमित रह जाएगी। इसका अनुमानित कलेक्शन ₹50 करोड़ तक का माना गया था, जो खुद में एक उपलब्धि होती क्योंकि स्पोर्ट्स-आधारित हॉलीवुड फिल्मों ने इससे पहले भारत में इतना कलेक्शन कभी नहीं किया था।
पहले हफ्ते में ही बटोरी ₹34.78 करोड़, आईमैक्स में दिखा जलवाफिल्म के रिलीज़ के बाद पहले ही सप्ताह में इसके शानदार प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया। खास तौर पर IMAX स्क्रीन पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹34.78 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।
दूसरे-तीसरे हफ्ते में भी बनी रही पकड़, बड़ी फिल्मों को दी टक्करयहां तक कि Jurassic World: Rebirth और Superman जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के बावजूद F1 – द मूवी की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में ₹24.88 करोड़ और तीसरे सप्ताह में ₹13.40 करोड़ की कमाई की, जिससे यह साफ हो गया कि फिल्म का आकर्षण अभी भी बरकरार है।
अब तक ₹73.06 करोड़ का कलेक्शन, 90 करोड़ तक पहुंचना तयअब तक फिल्म ₹73.06 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और इस वीकेंड में करीब ₹5 करोड़ और जोड़ने की उम्मीद है। हालांकि ₹100 करोड़ क्लब में पहुंचना मुश्किल है, लेकिन फिल्म ₹90 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी, जिससे इसे ‘सुपरहिट’ का तमगा मिल जाएगा।
F1 – द मूवी ने यह साबित किया है कि विषयवस्तु यदि दमदार हो, तो स्टार पावर और प्रचार माध्यमों से आगे जाकर भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती हैं। ब्रैड पिट की यह फिल्म भारत में एक अप्रत्याशित सफलता बन गई है, जो हॉलीवुड के लिए एक नया संकेत देती है – कि भारतीय दर्शक अब विविध विषयों और शैलियों को अपनाने के लिए तैयार हैं।