…तो इसलिए 10 साल तक बॉलीवुड से दूर रहीं ईशा देओल, एक्ट्रेस ने वर्ष 2002 में किया था डेब्यू

सेलेब्रिटी कपल धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को लेकर फैंस में हमेशा से क्रेज रहा है। ईशा ने साल 2002 में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी। हालांकि वर्ष 2011 के बाद उन्होंने रूपहले पर्दे से दूरी बना ली। ईशा अब अजय देवगन की वेब सीरीज ‘रुद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ से वापसी कर रही हैं। ईशा ने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की कि आखिर क्यों उन्होंने 10 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

ईशा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से एक्टिंग से ब्रेक लिया था क्योंकि मैं अपनी लाइफ में सैटल होना चाहती थीं। मैं पति (भरत तखतानी) के साथ घर बसाना चाहती थी और एक परिवार शुरू करना चाहती थी। मैं बस प्यार में थी और इसका आनंद ले रही थी। अगर काम करती तो इसे अच्छे से एंजॉय नहीं कर पातीं। जब आपके बच्चे बहुत छोटे होते हैं तो हर चीज पर सही ध्यान देना होता है। एक महिला के लिए घर बसाना और परिवार शुरू करना ‘महत्वपूर्ण’ है। ईशा की दो बेटियां हैं।


वेब सीरीज रुद्र में अजय के अपोजिट नजर आएंगी ईशा

वेब सीरीज ‘रुद्र’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में वापसी पर ईशा ने कहा कि अजय के साथ फिर से काम करना एक ऐसी चीज है, जिसका मैं पूरी तरह से इंतजार कर रही हूं। ‘रुद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ का रीमेक है। वेब सीरीज जल्द ही डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर लॉन्च होगी। कहानी एक पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार ग्रे शेड में है। खास बात ये है कि ईशा और अजय इससे पहले भी कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।


प्रोड्यूसर के तौर पर ईशा का डेब्यू, एक दुआ 26 जुलाई को हुई थी रिलीज

ईशा ने एक्टिंग के अलावा प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू किया है। ईशा ने पति के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है। 26 जुलाई को उनकी फिल्म 'एक दुआ' ओटीटी पर रिलीज भी हो चुकी है। यह भ्रूण हत्या के खिलाफ संदेश देने वाली एक मार्मिक कहानी है। फिल्म में ईशा ने मुख्य भूमिका निभाई है। निर्देशन राजकमल मुखर्जी ने किया है, जो ईशा के साथ इससे पहले शॉर्ट फिल्म केकवॉक बना चुके हैं। बता दें कि ईशा को 'कोई मेरे दिल से पूछे' के लिए 'बेस्टी फीमेल डेब्यूक' का फिल्मोफेयर अवार्ड मिला था। इसके बाद ईशा ने 'क्या‍ दिल ने कहा', 'युवा', 'धूम', 'दस', 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में काम किया।