धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जैसे उनकी बेटी ईशा देओल (42) ने भी करिअर के रूप में एक्टिंग चुनी। हालांकि ईशा को अपने माता-पिता जितनी शौहरत और सफलता नहीं मिली। ईशा की पर्सनल लाइफ देखें तो फैंस उसके लिए भी चिंतित हैं। ईशा इस साल के शुरू में अपने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से अलग हो गईं। ईशा के दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। हाल ही इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने बेटियों को लेकर बात की।
बातचीत के दौरान जब ईशा से उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यकीन मानिए मुझे इसके लिए पुश किया जा रहा है। जब भी मैं अपनी कोई फोटो पोस्ट करती हूं, तो इसके बाद मैं खुद ही बिना किसी कारण के मुस्कुराती हूं। फिर मैं खुद सोचती हूं क्या मुझे पोस्ट करने की जरूरत है। इसके बाद मैं अपनी तरफ देखती हूं और सोचती हूं कि मैं ये क्यों कर रही हूं। ये बहुत फनी है, लेकिन मेरी ये फोटो काफी अच्छी है, तो ठीक है।
इसके बाद जब ईशा से पूछा गया कि क्या उनकी बेटियों तक उनसे जुड़ी खबरें पहुंचती हैं और इसकी वजह से क्या वे परेशान होती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी दोनों बेटियां बहुत छोटी हैं। मैं खुद के बारे में खबरें पढ़ते हुए बड़ी हुई हूं। बात रही उनकी तो जब तक वो बड़ी होंगी तब मैं खुद ही देखूंगी कि इन चीजों से कैसे हैंडल करना और निपटना चाहिए।
अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो आपको इसे डील करना सीखना आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि ईशा ने 29 जून 2012 को भरत के साथ शादी की थी। ईशा पिछले दिनों अपनी मां के लिए प्रचार करती दिखी थीं। हेमा मथुरा की सांसद हैं और एक बार फिर से वहां से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने ट्रॉलिंग पर की खुलकर बात'दीया और बाती' सीरियल में ‘संध्या बींदणी’ के किरदार से एक्ट्रेस दीपिका सिंह (34) ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। हाल ही दीपिका ने शो 'मंगल लक्ष्मी' से छोटे पर्दे पर वापसी की है। दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन ट्रेंडिंग रील बनाती रहती हैं। हालांकि उन्हें अक्सर डांसिंग वीडियो को लेकर ट्रॉल किया जाता है। अब दीपिका ने इस बारे में बात की।
दीपिका ने IANS के साथ बातचीत में कहा कि मुझ पर ट्रॉलिंग का कोई असर नहीं पड़ता। मैं इसे बहुत शालीनता से स्वीकार करती हूं, क्योंकि मेरे आस-पास मेरे माता-पिता, पति और मेरे ओडिसी डांस टीचर्स जैसे लोग हैं। उनके साथ रहकर मैंने हर परिस्थिति स्वीकार करना सीखा है। उन्होंने मुझे सिखाया है कि चाहे आप कितने भी कामयाब क्यों न हो जाओ, आप इससे बच नहीं सकते। मैं 10 साल से ओडिसी डांस सीख रही हूं। सभी लोग आपको स्वीकार नहीं कर सकते। जो लोग आपकी तरह सोचते हैं, केवल वही आपको स्वीकार कर पाएंगे।
मेरे जैसे लोग ही मुझे समझेंगे। कुछ लोग मुझे पसंद तो करते हैं लेकिन मेरी सराहना नहीं करते। यह मेरी लाइफ है और भगवान ने मुझे इसके लिए चुना है, इसलिए मैं किसी के भी प्रति जवाबदेह नहीं हूं। यही वजह है कि ट्रॉलिंग और आलोचनाओं का मुझ पर कोई असर नहीं होता। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिखते ही नहीं। कम से कम, मुझे लोग देख तो रहे हैं जो मेरी आलोचना कर रहे हैं, इसका मतलब है कि मैं कुछ अच्छा कर रही हूं। इसलिए मैं खुश हूं।