‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव और पिछले दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा रहे लवकेश कटारिया काफी अच्छे दोस्त हैं। उनका बेडरूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एल्विश को लगातार मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। शर्टलेस एल्विश और लवकेश लेटे हुए दिख रहे हैं। एल्विश ने कहा कि गे होना कोई बुरी बात नहीं है। @Unik_insaan2 नाम के यूजर ने इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर साझा किया है। इसमें एल्विश और लवकेश शर्टलेस होकर बिस्तर पर लेटे हैं।
एल्विश को लवकेश को अंडरवियर में रिकॉर्ड करते हुए भी दिखाया गया है। एल्विश कह रहे हैं कि हम सोच रहे हैं अपना एक गैंग बना ले। गे होना बुरी बात नहीं है। कभी-कभी लोगो को लगता है हम विरोधी हैं। नहीं भाई, हम ओपन हो रखे हैं। इसके अलावा एल्विश ने कैप्शन में लिखा है, “मैं LGBTQ का समर्थन करता हूं।” यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर मजे ले रहे हैं।
इसे देखकर कई लोग इसे सिर्फ हंसी-मजाक वाला एक फनी वीडियो बता रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो उनसे सवाल कर रहे हैं कि ये भाईचारा कैसा है? इतना ही नहीं कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि उन्हें आज यकीन हो गया कि ये दोनों गे हैं। आपको बता दें कि दोनों की दोस्ती के किस्से ‘BB OTT 3' में भी सुनने को मिले। यहां तक कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने लवकेश को एल्विश का चमचा तक बोल दिया था, लेकिन लवकेश ने इसे भाईचारा बताया था।
ज्वेलरी ब्रांड ने एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट किए शेयरएक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर अवनीत कौर प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अब अवनीत पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि कई बार वादा करने के बावजूद अवनीत ने ब्रांड की चीजों को इस्तेमाल करने के बाद भी क्रेडिट नहीं दिया। विवाद तब सामने आया जब ब्रांड के इंस्टाग्राम अकाउंट ने अवनीत के साथ उनकी बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए।
ब्रांड की ओर से अवनीत से संपर्क किए जाने पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह ज्वेलरी के बारे में जरूर पोस्ट करेंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इंस्टाग्राम पर ब्रांड ने लिखा, “अपने पूरे महीने के यूरोप वेकेशन के दौरान अवनीत ने हमारी ज्वेलरी कुल 7 बार पहनी। डायर और विविएन वेस्टवुड जैसे बड़े ब्रांड के साथ RANG पहनने के बावजूद उन्होंने अपनी पोस्ट में केवल इन लक्जरी ब्रांडों को ही टैग किया। स्टाइलिस्ट ने कहा कि उन्होंने अवनीत से बात की। इसके बाद एक अलग पोस्ट में दूसरे आउटफिट के साथ हमारे ब्रांड को क्रेडिट देने के लिए सहमत हो गई।
हालांकि, जब अवनीत ने फिर से पोस्ट किया, तब भी उन्होंने क्रेडिट नहीं दिया। हमने स्टाइलिस्ट को एक बार फिर मैसेज किया, जिसमें पूछा कि अवनीत ने हमारे ब्रांड को क्रेडिट क्यों नहीं दिया। अवनीत ने स्टाइलिस्ट को जवाब देते हुए कहा, 'अरे मैं उन्हें भुगतान करूंगी। कितना है'। हमने यह समझाते हुए जवाब दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं था, बल्कि जो तय किया गया था उस पर टिके रहने के बारे में था।