2 News : एल्विश के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, कर रहे शूटिंग, बेटी के जन्म के बाद से बेटे के साथ बीमार हैं यह एक्ट्रेस

लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव (27) लगातार खबरों में बने रहते हैं। वे फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं, जो उनकी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। एल्विश से जुड़ी कोई न कोई बात निकलकर सामने आती रहती है। एल्विश ने हाल ही करण कुंद्रा के साथ मिलकर कलर्स टीवी के कॉमेडी कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के खिताब पर कब्जा जमाया था। अब वे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। एल्विश एक ओटीटी वेब सीरीज के साथ अपने करिअर की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने भोपाल में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है।

मीडिया सूत्रों ने खुलासा किया कि एल्विश पिछले कुछ समय से एक्टिंग में कदम रखने की सोच रहे थे और यह प्रोजेक्ट उनके विजन से बिल्कुल मेल खाता है। वे भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं और अपने करिअर के नए पड़ाव को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस साल की शुरुआत में खबरें थीं कि एल्विश को रोहित शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए अप्रोच किया गया था। फैंस उन्हें इस एक्शन-पैक शो में देखने के लिए उत्साहित थे। हालांकि बाद में यह साफ हुआ कि शो का नया सीजन फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है।

एल्विश ने कुछ दिनों पहले ही एमटीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो रोडीज ‘डबल क्रॉस’ का खिताब भी जीता था। इसमें वे गैंग लीडर थे और उनके सामने नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला की चुनौती थी। एल्विश सबसे पहले तब चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी चूमी थी। इसके बाद से तो उनको लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। आए दिन उनका कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। म्यूजिक वीडियो में उनकी मौजूदगी पहले ही दर्शकों को प्रभावित कर चुकी है। हालांकि एल्विश का विवादों से भी बड़ा नाता है, जो उनकी छवि पर असर डालते हैं।

इशिता दत्ता ने फोटो शेयर करते हुए बताया खुद और बेटे का हाल

‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति एक्टर वत्सल सेठ का घर कुछ समय पहले नन्हीं परी की किलकारियों से गूंज उठा। इशिता ने 10 जून को बेटी को जन्म दिया था। अब इशिता ने बताया है कि दोबारा मां बनने के बाद से ही वो और उनका बेटा वायु बीमार हैं। इशिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके और वायु के हाथ में कैनुला लगे हुए एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि पिछले एक महीने से उनकी और बेटे की तबीयत ठीक नहीं है।

इशिता ने लिखा, “ये महीना वाकई बहुत मुश्किल रहा है। ऐसे समय में जब मुझे अपनी नवजात बेटी के साथ रहना चाहिए था, मैं अस्पताल के चक्कर लगा रही थी। शुक्र है कि अब मैं और वायु दोनों ही काफी बेहतर हैं।” इशिता का वजन बेटी के जन्म देने के तुरंत बाद घटता देखकर हर कोई हैरान था। अब एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है। उन्होंने लिखा, “आप में से बहुत से लोग मुझसे मेरे वजन कम होने के बारे में पूछ रहे हैं। लेकिन ये जानबूझकर नहीं घटाया है, बल्कि बीमार होने का नतीजा है।

बता दें कि शनिवार को ही इशिता और वत्सल ने बेटी के नाम का खुलासा किया था।कपल ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है। कपल ने इंस्टाग्राम पर नामकरण समारोह का एक खास वीडियो शेयर किया था। गौरतलब है कि इशिता और वत्सल की शादी साल 2017 में हुई थी। उन्होंने 2023 में बेटे का स्वागत किया था।