एक्ट्रेस एली अवराम ‘बिग बॉस 7’ में नजर आई थीं। इस शो की वजह से एली को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। एली की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। एली फिलहाल काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं। दरअसल हाल ही यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने एली के साथ एक रोमांटिक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। इससे यही इशारा मिला कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई तो उनकी डेटिंग की चर्चा शुरू हो गई। उन्हें साथ देख लोग शॉक्ड हो गए। कुछ ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने आशीष को एली के ‘बॉडी काउंट’ की याद दिला दी।
अब एली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। दरअसल ये डीएम एली को किसी की ओर से भेजा गया है, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने साझा किया है। इसमें लिखा है, “आपकी बॉडी का सबसे सेक्सी हिस्सा आपका माइंड है।” इसे पोस्ट करते हुए एली ने लिखा, “सच्ची कहानी।” आशीष और एली की तस्वीर देखने के बाद यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने ट्रॉल करते हुए लिखा, “भाई का वजन 70 किलो और बॉडी काउंट 100+ है।” दूसरे ने लिखा, “भाई, उसके शरीर की गिनती आपके द्वारा खोए गए किलो की संख्या से अधिक है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सावधान भाई, उसकी बॉडी काउंट आपके द्वारा घटाए गए किलो से ज्यादा है।”
कुछ का अंदाजा है कि शायद आशीष और एली का नया म्यूजिक वीडियो आ रहा है। फिलहाल दोनों में से किसी ने अभी कुछ नहीं कहा है। बता दें कि आशीष और एली की डेटिंग को लेकर इस साल की शुरुआत में अफवाहें फैलीं। दोनों को फरवरी में एले लिस्ट 2025 इवेंट में साथ देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो एली फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं। इससे पहले वह साल 2023 में 'गणपथ' और साल 2022 में 'गुडबॉय' में दिखी थीं। वहीं आशीष जल्द ही सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘एकाकी’ के साथ डायरेक्शन में कदम रखने जा रहे हैं।
संग्राम सिंह ने कहा, हम दोनों अब भी खुद बच्चे जैसे हैं…पहलवान संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी को तीन साल हो चुके हैं। हाल ही पायल ने एक पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने संग्राम के चैरिटी ट्रस्ट के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और वे तलाक ले सकते हैं। हालांकि कपल ने जल्द ही साफ कर दिया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक है। अब संग्राम ने न्यूज18 के साथ इंटरव्यू में बताया कि वो जल्द ही मां-बाप बनने के लिए सरोगेसी की कोशिश कर रहे हैं। संग्राम ने कहा कि हम फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं।
अब हमारे देश में नियम अलग हैं क्योंकि कुछ लोगों ने पहले नियमों का गलत इस्तेमाल किया था। हम दोनों अब भी खुद बच्चे जैसे हैं। छोटी-छोटी बातों पर बहस हो जाती है, लेकिन जब सही समय आएगा, हम जरूर पेरेंट्स बनना चाहेंगे। ये सब भगवान पर है। मुझे बच्चों से बहुत प्यार है। मेरे गांव के बच्चे जब मेरे पास आते हैं और अपने करतब दिखाते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है। मैं उन्हें ट्रेनिंग देता हूं और फल भी खिलाता हूं।
मेरा सपना है कि हमारे घर में भी किलकारी गूंजे। बता दें कि इससे पहले पायल कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो संग्राम से शादी से पहले भी आईवीएफ ट्रीटमेंट करा चुकी हैं, लेकिन उनके सभी आईवीएफ ट्रीटमेंट असफल रहे हैं। 5 साल तक कोशिश करने के बाद भी प्रेग्नेंसी नहीं हो पाई थी।