एकता कपूर को पुत्र रत्न की प्राप्ति, सेरोगेसी की मदद से बनी माँ, जितेन्द्र बने ‘नाना’, तुषार हुए ‘मामा’

अस्सी के दशक में नेशनल टीवी के लिए पहली बार डरावना धारावाहिक बनाने वाली और वर्तमान में टीवी की महारानी कहलाने वाली एकता कपूर माँ बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है। माँ बनने का सौभाग्य उन्हें सेरोगेसी के जरिये मिला, जिसके चलते तीन साल पहले उनके भाई तुषार कपूर और एक वर्ष पूर्व बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकारों में शामिल करण जौहर जुड़वा बच्चों के पिता बने थे।

जैसे ही बॉलीवुड में एकता कपूर के माँ बनने का समाचार फैला है पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि 27 जनवरी को उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और एकता कपूर जल्द ही उसे अपने घर लेकर आएंगी। फिल्म और टीवी जगत से जुड़े कलाकार एकता कपूर को बधाईयाँ दे रहे हैं।

यह पहला मौका नहीं जब बॉलीवुड सितारे सेरोगेसी के जरिये माँ-बाप बने हैं। एकता कपूर से पहले सेरोगेसी के जरिये आमिर खान, शाहरुख खान, सनी लियोनी, सोहेल खान और कृष्णा अभिषेक भी पेरेंट्स बन चुके हैं। यह सभी सितारे शादीशुदा हैं, जबकि एकता कपूर, तुषार कपूर और करण जौहर की शादी नहीं हुई है लेकिन उन्होंने बिन शादी के माँ-बाप बनना पसन्द किया। यही वजह है कि कुछ समय से यह चलन बढ़ गया है। तुषार कपूर के बेटा है जिसका नाम लक्ष्य है और करण जौहर जुड़वा बच्चों लडक़ा-लडक़ी के पिता हैं जिनके नाम यश और रूही हैं।