कुछ भी कह सकती हैं एकता कपूर..., जानें ऐसा क्यों कहा राम कपूर ने

टेलीविजन इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राम कपूर और एकता कपूर के रिश्ते को लेकर हाल ही में चर्चाएं तेज़ थीं। कहा जा रहा था कि “बड़े अच्छे लगते हैं” के एक इंटीमेट सीन को लेकर दोनों के बीच टकराव हुआ है। जब राम ने उस सीन पर अपनी राय रखी, तो एकता ने उन्हें अनप्रोफेशनल कह दिया था। अब राम कपूर ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बेहद भावुक अंदाज़ में जवाब दिया है।

एकता कुछ भी कह सकती हैं, उन्हें पूरा हक है – राम

एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में राम कपूर ने बेहद शालीनता से कहा, “वह कुछ भी बोल सकती हैं जो उन्हें कहना है, लेकिन मैं कुछ नहीं कहूंगा। क्योंकि उन्होंने ही मुझे वह सब कुछ दिया है, जो आज मेरे पास है। जब कोई मुझ पर विश्वास नहीं कर रहा था, तब एकता ने मुझ पर भरोसा जताया, और मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा। उन्हें पूरा हक है मेरे बारे में कुछ भी कहने का।”

पत्नी के क्रिप्टिक पोस्ट पर भी बोले राम – मस्ती में था सब

विवाद के बीच राम कपूर की पत्नी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट कर इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में मजेदार लड़ाई बताया था। इस पर भी राम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरी पत्नी जानती है मैं कहां स्टैंड करता हूं। ये सब केवल मस्ती में था। और वैसे भी, कोई कभी नहीं भूल सकता कि किसने उनके लिए क्या किया है।”

मामला था क्या?

दरअसल, बात शुरू हुई राम कपूर के एक पुराने इंटरव्यू से, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने एकता कपूर से एक इंटीमेट सीन को लेकर पूछा था, “क्या यह सीन हमें करना चाहिए?” जब एकता ने कहा कि करना है, तो राम ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “ठीक है, पहले मुझे अपनी पत्नी से पूछने दो।”

इस पर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा था, Unprofessional actors जो इंटरव्यू में मेरे शोज को लेकर झूठी बातें कर रहे हैं, प्लीज चुप हो जाएं।”

इतना ही नहीं, उन्होंने एक और स्टोरी में राम कपूर के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “हम बड़े ही अच्छे लगते हैं।”