‘डंकी’ को मिल रही ‘सालार’ से कड़ी चुनौती, देखें दोनों का बिजनेस, ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ की कमाई भी जानें

इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की टक्कर देखने को मिल रही है। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' जहां सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई, वहीं प्रभास की फिल्म 'सालार' ने 22 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दी। पहले बात करते हैं ‘डंकी’ की। शाहरुख को इस फिल्म से भी इसी साल आई उनकी मूवी ‘पठान’ और ‘जवान’ जितनी ही सफल होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा।

हालांकि फिल्म की स्टोरी, कलाकारों की एक्टिंग और डायरेक्शन की तारीफ तो रही है, पर उतना बिजनेस नहीं हो रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार (23 दिसंबर) को भारत में 25 करोड़ रुपए जुटाए। अब इसका तीन दिनों का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 74 करोड़ रुपए हो गया है। इसने पहले दिन 29 और दूसरे दिन 22 करोड़ रुपए कमाए थे। माना जा रहा है कि यह रविवार को 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगी।

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी व अनिल ग्रोवर की खास भूमिका है। अब नजर डालते हैं बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म ‘सालार’ पर। 'सालार' ने पहले दिन भारत में 90.70 करोड़ रुपए कमाए थे और यह इतनी बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी। शनिवार को फिल्म ने 55 करोड़ रुपए खाते में डाले। देशभर में फिल्म की कुल कमाई 145 करोड़ रुपए को पार कर गई है। फिल्म 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है।

‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास ने किया शानदार कमबैक

प्रभास ने पिछली कई फिल्मों में खराब प्रदर्शन के बाद अब 'सालार' से शानदार कमबैक किया है। फिल्म में उनकी एक्टिंग से लेकर प्रशांत नील के डायरेक्शन और कहानी की भी जमकर तारीफ हो रही है। दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया।

बता दें कि जहां 'सालार' ने 90.7 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी तो वहीं 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 'सालार' एक पैन इंडिया फिल्म है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी समेत के मेन रोल हैं। इस बीच, रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' ने 23वें दिन 2 करोड़ रुपए कमाए।

भारत में इसकी कमाई 534 करोड़ रुपए हो गई है। दुनियाभर में इसकी कमाई 800 करोड़ रुपए पार कर गई है। विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी ‘एनिमल’ की जैसे 1 दिसंबर को ही रिलीज हुई थी। इसकी कमाई करोड़ से घटकर लाखों में पहुंच गई है। फिल्म ने भारत में अब तक कुल 82 करोड़ रुपए कमाए हैं।