छठे दिन ‘डंकी’ की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट, बना हुआ है ‘सालार’ का दबदबा, 5वें दिन कमाए इतने

इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के बीच मुकाबला चल रहा है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार : सीजफायर पार्ट 1’ को लेकर दर्शकों में पिछले कई दिनों से जबरदस्त क्रेज था। फिल्म रिलीज होने के बाद भी फैंस में अपार उत्साह नजर आया। हालांकि अब क्रिसमस का मौसम गुजरने से इनके बिजनेस पर असर नजर आने लगा है। इसके बावजूद उम्मीद है कि फिल्म धीरे-धीरे करके मोटी कमाई करने में सफल रहेंगी क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में उन्हें कोई बड़ी चुनौती नहीं मिलने वाली।

पहले बात करते हैं 'डंकी' की, जिसने 21 दिसंबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी। फिल्म को 'सालार' से भिड़ंत का नुकसान हुआ है वरना लग रहा था कि ये भी शाहरुख की इसी साल आई दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ की जैसे सुपर-डुपर हिट साबित होगी। इसके बावजूद 'डंकी' मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। छठे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 'डंकी' ने मंगलवार (26 दिसंबर) को 10.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जबकि इसने सोमवार को 22.50 करोड़ रुपए जुटाए थे। अब इसकी भारत में कमाई 140.20 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ रुपए कमाए थे। दुनियाभर में भी 'डंकी' अब तक 256.40 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल चुकी है। ‘डंकी' में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।

जानें-‘सालार’ का भारत और दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, ‘एनिमल’...

अब नजर डालते हैं 'सालार : सीजफायर पार्ट 1' पर। यह 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही तलहका मचा दिया। यह बॉलीवुड और साउथ की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने पहले दिन देशभर में 90.7 करोड़ रुपए कमा इतिहास रच दिया। मंगलवार (26 दिसंबर) को इसने 23.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही यह फिल्म 5 दिन में 278.90 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

‘सालार’ ने पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़ और चौथे दिन 46.3 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने 4 दिन में करीब 450 करोड़ कमा लिए। 5वें दिन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। 'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।

इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन व जगपति बाबू के अहम रोल हैं। 'एनिमल' की कमाई के भी 26वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने चौथे मंगलवार 1 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसका भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 539.02 करोड़ रुपए हो गया है। दुनियाभर में यह 874 करोड़ रुपए कमा चुकी है।