रामायण / जब रावण ने मिलाया था राम से हाथ, तस्वीर हुई वायरल

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) ने लोगों को टीवी के सामने बैठने के लिए मजबूर कर दिया है। इस ऐतिहासिक शो ने एक बार फिर से टीआरपी में झंडे गाढ़ दिए हैं। एक बार फिर से न सिर्फ रामायण की कहानी और उसके किरदार देश भर में चर्चा में हैं। इसी के साथ अब सीरियल से जुड़ी कुछ अनसीन फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें युद्ध भूमि में राम और रावण हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

रामायण / 30 मराठी फिल्में की थी 'रामायण के भरत' ने, बनना चाहते थे पायलट, 40 की उम्र में हुआ निधन
रामायण का अनोखा किस्सा : कुत्ते ने बताया श्रीरामचन्द्र जी को न्याय का तरीका

दरअसल रामायण के सेट से ये एक अनसीन फोटो सामने आई है। इसमें युद्धभूमि में राम और रावण का रोल प्ले करने वाले एक्टर अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी हाथ मिलते दिख रहे हैं। वाकई में ये तस्वीर काफी दुर्लभ है। तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रही है। लोगों द्वारा इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों का इस तस्वीर को लेकर कहना है कि ये भाईचारे का एक खूबसूरत संदेश दे रही है। इस तस्वीर से इतर बता दें कि कहा जाता है कि राम से पराजित होने के बाद रावण का गुरूर चकनाचूर हो गया था और मरते-मरते रावण, प्रभु राम के समक्ष नतमस्तक भी हो गया था।

रामायण के लव कुश का किरदार निभाने वाले तब के बाल कलाकार, जाने आज कहां है
दिलचस्‍प किस्से : रामायण में मिला 'हनुमान' का किरदार तो दारा सिंह ने छोड़ दिया था नॉन-वेज खाना