Squid Game: The Challenge: 'स्क्विड गेम' में अब आप भी कर सकते हैं पार्टिसिपेट, जीतने पर मिलेंगे 36 करोड़

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'स्क्वीड गेम' के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। वैसे तो इस सीरीज का दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है लेकिन इस बीच नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को रियलिटी में बदलने का फैसला किया है। नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया है कि ‘स्क्विड गेमः द चैलेंज’ नाम से रियलिटी शो लाएगा, जिसमें कोई भी पार्टिसिपेट कर सकेगा। साथ ही इस शो को जितने वाले को 4.56 मिलियन डॉलर यानी 35.56 करोड़ रुपए की बहुत मोटी रकम भी मिलेगी, जो टीवी के इतिहास में बहुत ज्यादा होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) की तरह इस रियलिटी शो में भी 456 लोग ही रहेंगे और सीरीज में जहां हारने वाले को मौत मिलती थी, वहीं, रियलिटी शो में हारने वाले के साथ बुरी से बुरी चीज होगी। यह 10 एपिसोड का रियलिटी शो होगा।

नेफ्लिक्स ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा, 'इसमें हिस्सा लेने वाले प्लेयर को ऑरिजनल शो से इंस्पायर्ड गेम में हिस्सा लेगें। इसमें कई और गेम भी जोड़े जाएंगे। पार्टिसिपेट जब एलिमिनेट होंगे तो उनकी स्ट्रेटजी, अलायंस और कैरेक्टर का भी टेस्ट होगा।' मेकर्स ने बताया कि इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए पार्टिसिपेट की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।

मेकर्स ने आगे कहा कि ‘स्क्विड गेमः द चैलेंज’ में हिस्सा लेने वाले को अंग्रेजी बोलना आना चाहिए और साल 2023 के शुरुआती 4 हफ्तों में उपलब्ध रहना चाहिए। इसमें सीरीज की तरह ही 456 प्लेयर रहेंगे और इसके लीड हीरो सेओंग गि-हुन की तरह आखिरी नंबर यानी प्लेयर 456 भी कहा जाएगा। नेटफ्लिक्स ने इसके लिए कास्टिंग भी शुरू कर दी है।

नेटफ्लिक्स ने इसमें हिस्सा लेने वालों के लिए squidgamecasting.com नाम से बेवसाइट भी बनाई है। अगर आप भी इसमें हिस्सा लेने चाहते हैं तो यहां योग्यता को जांच कर पार्टिसिपेट कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप गेम खेलना चाहते हैं? स्क्विडगेम कास्टिंग डॉट कॉम पर आइए और स्क्विड गेमः द चैलेंज को ज्वाइन करिए।'

जल्द आएगा सीजन 2


शो का पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसे सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं समीक्षकों ने भी खूब सराहा। अब जब शो के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है तो फैंस के बीच भी उत्सुकता बढ़ गई है।