मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। मशहूर एक्ट्रेस सुषमा सेठ की नातिन और एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। दिव्या ने खुद यह दुखद खबर दी है। अचानक हुई इस मौत से पूरा परिवार सदमे में है। दिव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा, “बेहद दुख के साथ आपको ये सूचित किया जाता है कि हमारी प्यारी मिहिका शाह अब हमारे बीच नहीं रही।
5 अगस्त 2024 को वो स्वर्ग में चली गई। 8 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे सिंधु कॉलोनी क्लब हाउस में मिहिका की प्रेयर मीट रखी जाएगी।” मिहिका की उम्र भी काफी कम थी। इसी सितंबर में वो 24 साल की होने वाली थीं। ऐसे में उनके अचानक निधन ने पूरी फैमिली को तोड़कर रख दिया है। हालांकि अब तक उनके निधन की वजह पता नहीं चली है, लेकिन बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को मिहिका को बुखार आया और दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया।
वहीं कुछ रिपोर्ट में भी ये भी कहा जा रहा है कि मिहिका पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। बता दें मिहिका की मां दिव्या को ‘हम लोग’, ‘देख भाई देख’ और ‘एक नई उम्मीद-रोशनी’ जैसे टीवी शो से पहचान मिली थी। दिव्या को इस साल फिल्म ‘आर्टिकल 70’ में देखा गया था। उनकी मां सुषमा सेठ और भी बड़ी स्टार हैं। उन्होंने छोटे और बड़े दोनों पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी है। पिछले दिनों एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का भी कैंसर से 20 साल की उम्र में ही निधन हो गया था।
दूसरे हीरो के साथ फिल्म साइन करने पर राजेश खन्ना हो जाते थे उदास : मुमताजएक्ट्रेस मुमताज और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दीं। अब एक इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश संग काम करने को लेकर बातचीत की। मुमताज (77) ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि राजेश खन्ना उदास हो जाते थे जब मैं दूसरे हीरो के साथ फिल्म साइन कर लेती थी जैसे धर्मेंद्र जी और देव साहब। लेकिन वह खुद कई दूसरी हीरोइनों के साथ काम करते थे। मैं कभी भी इस बात से नहीं चिढ़ी।
उन्हें लगता था कि वे मेरे मालिक बन गए हैं लेकिन मैंने कभी इस बात को गलत तरह से नहीं लिया। मैं सोचती थी कि वह मेरी केयर कर रहे हैं। मुमताज ने अपनी समकालीन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ होने वाली तुलना पर भी रिएक्ट करते हुए कहा कि उनका कभी भी कोई मनमुटाव नहीं रहा। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।
वह मुझसे काफी ज्यादा पढ़ी-लिखी और सम्मानित हैं। मैंने 8 साल की उम्र में काम करना शुरू किया इसलिए काम के दौरान काफी कुछ सीखा। शर्मिला टैगोर हो या कोई और, मुझे कभी ज्यादा किसी से बातचीत का समय नहीं मिला। ईश्वर का आशीर्वाद है कि ‘काका’ के साथ मेरी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई जबकि शर्मिलाजी के साथ उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी रही।