
एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी एक मासूम बच्ची की जान बचाकर लोगों की तारीफ पा रही हैं। खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरी घटना के बारे में बताया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची खंडहर जैसी जगह में कीचड़ से लिपटी हुई रो रही है। दावा किया गया है कि किसी ने इस मासूम को खुशबू के घर के पीछे बने खंडहर में फेंक दिया था। उसकी आवाज सुनने के बाद खुशबू और उनकी मां वहां पहुंचीं। खुशबू ने बताया कि उनकी मां ने सबसे पहले बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जब वे मौके पर पहुंचीं, तो देखा कि बच्ची बुरी तरह कीचड़ में सनी हुई थी और जोर-जोर से रो रही थी।
उन्होंने बच्ची को उठाया, साफ किया और तुरंत उसे दूध पिलाया। दिशा ने वीडियो में बच्ची के शरीर पर घाव भी दिखाए और कहा कि अगर आप बरेली से हैं और ये आपकी बच्ची है, तो बताइए इसे यहां क्यों छोड़ दिया गया? शर्म आती है ऐसे मां-बाप पर। खुशबू ने बच्ची का नाम 'राधा' रखा और कहा कि वह आगे भी उसकी देखरेख करती रहेंगी। खुशबू ने यह पक्का किया कि बच्ची को सही इलाज मिले और उसे बरेली पुलिस को सौंप दिया, ताकि उसकी सुरक्षा और कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
खुशबू ने पोस्ट करते हुए लिखा, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी बच्ची का ख्याल रखेंगे और सभी नियमों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।” खुशबू ने अपनी पोस्ट में बरेली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को टैग करते हुए अपील की और लिखा, “प्लीज हमारे देश में बालिकाओं को बचाइए! कब तक चलेगा ये सब?
मैं इस बात का ख्याल रखूंगी कि बच्ची सही हाथों में जाए और उसकी जिंदगी समृद्ध हो।” वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो भी यह वीडियो देख रहा है वो भावुक हुए जा रहा है। लोगों को दुख हो रहा है कि इतनी छोटी सी बच्ची को ऐसे सताने वाले कौन हैं। दूसरी ओर वे खुशबू को इस सराहनीय काम के लिए दिल से दुआ दे रहे हैं।
तमिलनाडू के एक गांव में जारी थी धनुष की फिल्म ‘इडली कड़ाई’ की शूटिंग थी जारीसाउथ इंडियन सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इडली कड़ाई' को लेकर चर्चाओं में हैं। वे इसकी शूटिंग कर रहे हैं। शनिवार (19 अप्रैल) को इस फिल्म के लिए तमिलनाडू के थीनी शहर के पास पड़ने वाले अनुपट्टी गांव में सेट लगाया था और यहां पर आग भड़क गई। आग की लपटें आसमान छूने लगीं और विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि खुशकिस्मती से इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
आग भड़कते ही यहां पहुंचे बचाव दल ने काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक आग भड़कने के बाद सेट पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। उसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अच्छी बात ये रही कि इसमें किसी को भी नुकसान नहीं हुआ। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें इस फिल्म में लीड रोल करने के साथ धनुष खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।
धनुष भी आग लगने के समय वहां मौजूद थे। बीते दिनों धनुष अपनी एक और फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वहां कॉलेज के कुछ सीन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में शूटिंग हुई थी। इस फिल्म को आनंद एल राय बना रहे हैं। इससे पहले धनुष व आनंद ने ‘रांझणा’ में काम किया था। धनुष की दोनों फिल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इनकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।