
निर्माता करण जौहर ने 2021 में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को लेकर दोस्ताना 2 की घोषणा की थी, जिसकी शूटिंग भी आरंभ हो चुकी थी। लेकिन कुछ समय की शूटिंग के बाद कार्तिक आर्यन ने फिल्म से किनारा कर लिया क्योंकि उनके और मेकर्स के बीच क्रिएटिव मतभेद हो गए थे। इस वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और फिर इसकी शूटिंग दोबारा कभी शुरू नहीं हो सकी। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर ने दोस्ताना 2 को फिर से शुरू करने का मन बना लिया है, लेकिन इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में बड़ा बदलाव किया गया है।
न्यूज़18 इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोस्ताना 2 की मूल कहानी में ज्यादा फेरबदल नहीं होगा। करण जौहर अब फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों को बदलने जा रहे हैं। जहां पहले लीड रोल के लिए जाह्नवी कपूर को चुना गया था, अब उनकी जगह पर साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला को कास्ट किया गया है। पुष्पा 2 में शानदार डांस नंबर करने के बाद श्रीलीला को हिंदी दर्शकों में खूब पसंद किया जा रहा है और इसी लोकप्रियता के कारण उन्हें दोस्ताना 2 में मौका मिला है।
एक सूत्र ने बताया, श्रीलीला इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की नई रोमांटिक फिल्म में व्यस्त हैं, जिसके चलते वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दर्शकों का रुझान भी उनके प्रति सकारात्मक है, जिससे मेकर्स ने उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाने का फैसला लिया।
श्रीलीला के साथ ही मेकर्स ने कार्तिक आर्यन के किरदार के लिए भी नया चेहरा तलाश लिया है। इस रोल के लिए अब विक्रांत मैसी को साइन किया जा रहा है। उनके अलावा करण जौहर की फिल्म किल से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले लक्ष्य भी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।