जन्मदिन : आज भी जलवा कायम है 67 के डिस्को डांसर का

80 के दशक मे बॉलीवुड पर राज करने वाले मिथुन चक्रवती आज 16 जून को अपना जन्मदिन माना रहे है। एक स्ट्रीट डांसर के रूप मे जाने, जाने वाले मिथुन आज अपना 67वा जन्मदिन मना रहे है। इनका बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था। इन्होने अपने करियर की शुरुआत कला और मृगया से साल 1976 मे की थी। लेकिन इनके करियर को विशेष रूप से पहचान डिस्को डांसर से की थी जो इनकी हिट फिल्म थी। इनका जन्म कलकत्ता मे हुआ था और वही से ही इन्होने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से बी.एससी की थी और बाद मे फिल्मो की तरफ अपना रुख कर लिया था। मिथुन दा के बारे मे कुछ ऐसी बाते जो उनकी जिंदगी मे क्या अहमियत रखती है..

1. मिथुन अपनी जवानी के दिनों मे एक रेसलर थे और उन्होंने पश्चिम बंगाल रेसलर चैम्पियन इन जूनियर की कैटेगरी मे जीत हासिल की थी।

2. मृगया फिल्म मे अपने रोल के लिए इन्हे नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था।

3. इन्हे 2 और नॅशनल अवार्ड भी मिले थे जिस मे पहला बंगाली फिल्म तहदार कथा मे बेस्ट एक्टर के लिए और दूसरा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर स्वामी विवेकानंद फिल्म के लिए।

4. साल 1980 मे आई फिल्म डिस्को डांसर के रूप मे इन्हे काफी पसंद किया गया था।

5. इन्होने अपने इसी रोल से प्रेरित होकर खुद ही इस रोल से जुड़ती हुई कहानी लिखी थी, और उसमे बच्चो को आधार मानकर इस को लिखा था।