डिनो जेम्स बने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के विजेता, इनाम में मिले 20 लाख और कार, जीत के बाद ऐसा बोले

कलर्स टीवी के लोकप्रिय स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन का विजेता मिल गया है। यह खिताब डिनो जेम्स (31) ने अपने नाम किया। इसके फिनाले का टेलीकास्ट शनिवार (14 सितंबर) रात हुआ। मशहूर डायरेक्टर व शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने डिनो को विजेता घोषित किया। फिनाले में डिनो को अर्जित तनेजा और ऐश्वर्य शर्मा ने चुनौती दी। डिनो ने दोनों को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। शो 15 जुलाई से शुरू हुआ था।

डिनो को शुरू से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। डिनो को ट्रॉफी, मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार और 20 लाख रुपए इनाम के रूप में मिले हैं। फिनाले राउंड में सभी कंटेस्टेंट को चॉपर स्टंट करना था। सबसे पहले अर्जित गए। उनके बाद ऐश्वर्या पहुंचीं लेकिन कंटेनर से टकराने से उनके घुटने में चोट लग गई। आखिर में डिनो की बारी आई और उन्होंने इसे काफी कम समय में कर दिया।

जहां अर्जित को स्टंट करने में 12 मिनट 24 सैकंड लगे, वहीं डिनो ने इसे 9 मिनट 55 सैकंड में पूरा कर दिया। बता दें कि शो रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, रोहित रॉय, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, डेजी शाह और शीजान खान के साथ शुरू हुआ था। इस बार काफी खतरनाक और नए स्टंट देखने को मिले। कई कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी की डांट भी खाने को मिली।

कई शो में काम कर चुके हैं डिनो, हैं मशहूर रैपर

KKK-13 के विजेता डिनो जेम्स एक रैपर हैं। डिनो अपने एक गाने ‘लूजर’ से काफी चर्चित हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो डिनो का यह गाना उनकी लाइफ पर बेस्ड है। बताया जाता है कि डिनो ने रैपर के तौर पर सुर्खियां बटोरने से पहले एक्टिंग में भी हाथ अजमाया था। डिनो ने कई टीवी शोज में काम किया लेकिन लोकप्रियता सिंगिंग से ही मिली।

साल 2016 के बाद डिनो की किस्मत बदल गई। डिनो ने ‘अनस्टॉपेबल’, ‘हैनकॉक’, ‘मां’, ‘यादें’ समेत कई गाने गाए हैं, जो फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। डिनो रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 2.0’ में स्कवाड बॉस के तौर पर दिखाई दिए थे। जीत के बाद डिनो ने सभी का शुक्रिया अदा किया। डिनो ने कहा कि मैं शो का हिस्सा बना।

ये मेरी लाइफ का एक बड़ा आशीर्वाद है कि मुझे शो में मौका मिला और मेकर्स का बहुत आभारी हूं। इसके साथ ही डिनो ने रोहित शेट्टी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं रोहित सर से मिली तारीफ और अपने डर से बड़ा होने के अवसर को अहमियत देता हूं। डिनो ने साथ ही शो में जो भी उनके दोस्त बने उन्हें स्पेशल बताया।