मुंबई में हाल ही आयोजित जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (67) की फिल्म 'गो नोनी गो' का प्रीमियर हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां नजर आईं। डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना (50) और दामाद अक्षय कुमार (57) भी वहां पहुंचे। दोनों ने शानदार लुक से फैंस का दिल जीत लिया। ट्विंकल येलो साड़ी और अक्षय ग्रे कलर के सूट में कमाल लग रहे थे। उन्होंने एक साथ कई पोज दिए। पैपराजी और फैंस तब हैरान रह गए जब डिंपल ने बेटी के साथ पोज देने से मना कर दिया।
वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। व्हाइट लेयर्ड ड्रेस में ब्राउन और ग्रीन जैकेट के साथ डिंपल इवेंट के बाद पोज दे रही थीं। इसी दौरान पैपराजी ने डिंपल से ट्विंकल के साथ पोज देने को कहा तो इस पर डिंपल ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती, सिर्फ सीनियर्स के साथ।”
डिंपल ने भले ही यह बात मजाक में कही, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ऐसे रूखे व्यवहार के लिए ट्रॉल किया जा रहा है। यहां तक कि उनकी तुलना जया बच्चन से हो रही है, जो अक्सर गुस्से में नजर आती हैं। उल्लेखनीय है कि ट्विंकल द्वारा निर्मित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित 'गो नोनी गो' में डिंपल का मेन रोल है। फिल्म में मानव कौल और अथिया शेट्टी भी हैं।
डिंपल पहले भी कुछ मौकों पर ट्विंकल की कर चुकी हैं खिंचाईबता दें कि इससे पहले भी दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कुछ मौकों पर ट्विंकल की खिंचाई कर चुकी हैं। फिल्मों से दूरी बनाने के बाद ट्विंकल किताबें लिख रही हैं। उनकी पहली बुक ‘मिसेज फनीबोंस’ की लॉन्चिंग इवेंट में डिंपल ने माइक पर बोलते हुए ट्विंकल के कई सारे राज खोले थे। इससे पहले ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर MAMI में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर अपनी खुशी करते हुए 'गो नॉनी गो' की कहानी के सफर के बारे में बताया। ये कहानी पहले एक मंच नाटक में बदली थी, जो बहुत सफल रहा।
अब ये फिल्म के रूप में तीसरी बार आ रही है। ट्विंकल ने कहा कि फिल्म प्यार, हंसी और नई कहानी को दिखाती है, जो सभी फैंस और सिनेप्रेमियों को काफी पसंद आएगी। ‘गो नोनी गो’ एक ऐसी महिला की कहानी है, जो 50 साल की हो चुकी हैं। उनकी जिंदगी में एक योगा टीचर आता है, जो उनकी लाइफ में फिर से रोमांस को जगाता है। उल्लेखनीय है कि डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ सुपरहिट रही थी। इसके बाद राजेश खन्ना के साथ शादी के कारण उन्होंने लंबे समय तक रूपहले पर्दे से दूरी बना ली थी।