दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, और सोशल मीडिया पर वायुसेना अधिकारी की यूनिफॉर्म में उनका वीडियो वायरल होने के बाद उन अफवाहों पर विराम लग गया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इस बीच टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार के एक करीबी ने स्पष्ट किया है कि दिलजीत और कंपनी के रिश्ते आज भी उतने ही मजबूत और सम्मानजनक हैं जितने पहले थे।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक टी-सीरीज ने इन खबरों का खंडन किया है कि कंपनी 'बॉर्डर-2' के बाद दिलजीत के साथ काम नहीं करेगी। भूषण कुमार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, “टी-सीरीज और दिलजीत दोसांझ का संबंध सहयोग और सम्मान पर आधारित है। दोनों के बीच कोई टकराव नहीं है, और 'बॉर्डर-2' के बाद भी वह साथ काम करते रहेंगे।”
विवाद की जड़: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म करने पर उठा सवालविवाद की शुरुआत हुई दिलजीत की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी-3’ से, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया है। इसके बाद फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने कड़ा रुख अपनाया और दिलजीत के खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन मूवमेंट की मांग की।
FWICE ने फिल्म के निर्माताओं सनी देओल, भूषण कुमार और इम्तियाज अली को पत्र लिखकर अपील की कि दिलजीत को ‘बॉर्डर-2’ से हटाया जाए। फेडरेशन का तर्क था कि एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म में ऐसे अभिनेता को नहीं लिया जाना चाहिए जिसने हाल ही में किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ फिल्म की हो।
भूषण कुमार ने दिलजीत को शूटिंग जारी रखने की दी अनुमतिइंडिया टुडे को दिए एक बयान में FWICE के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने कहा, “भूषण कुमार ने हमसे निवेदन किया कि दिलजीत को शूटिंग पूरी करने दी जाए। हमने उनकी बात को समझते हुए अपनी आपत्ति वापस ले ली।” इसके बाद फेडरेशन ने दिलजीत के खिलाफ उठाई गई मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया, और अब वे ‘बॉर्डर-2’ का हिस्सा बने रहेंगे।
हालांकि सभी इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा, “मैं कभी भी दिलजीत दोसांझ को अपनी फिल्मों में नहीं लूंगा। मैंने इस संबंध में फेडरेशन को पत्र भी भेजा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि नॉन-कोऑपरेशन की यह स्थिति भविष्य की फिल्मों में भी जारी रहेगी।
सोशल मीडिया पर दिखी 'बॉर्डर-2' की झलकइन विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के किरदार में नजर आ रहे थे। वीडियो में ‘के घर कब आओगे’ गाना पृष्ठभूमि में बज रहा था और यह दृश्य उनके किरदार की देशभक्ति को रेखांकित करता है।
इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद साफ हो गया कि दिलजीत अब भी फिल्म का हिस्सा हैं और उनकी भूमिका यथावत बनी हुई है।
रिश्ते बरकरार, विवादों पर विरामजहां एक ओर फेडरेशन की चेतावनियों और बयानों ने विवाद को हवा दी, वहीं टी-सीरीज और भूषण कुमार की ओर से सामने आई स्पष्टता ने यह सिद्ध कर दिया है कि दिलजीत दोसांझ और टी-सीरीज के रिश्ते बरकरार हैं। बॉर्डर-2 के बाद भी दोनों के बीच सहयोग जारी रहने की संभावना है। हालांकि बॉलीवुड में विरोध के स्वर अभी थमे नहीं हैं, पर फिलहाल दिलजीत की ‘बॉर्डर-2’ में मौजूदगी तय है।