दिग्गज फिल्म स्टार दिलीप कुमार और नसीरुद्दीन शाह की तबीयत नासाज, अस्पताल में भर्ती

यह बॉलीवुड के लिए अच्छी खबर नहीं है। पूरे हिंदुस्तान पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले दिलीप कुमार और नसीरुद्दीन शाह की सेहत खराब है। दोनों ही फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। 98 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वे मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। वे कब तक डिस्चार्ज होंगे, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल वे ठीक हैं।

अस्पताल से जुड़े सूत्र ने पीटीआई को बताया कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण कल दिन में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र और हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने को देखते हुए परिवार के सदस्यों ने उन्हें एहतियातन हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया। वे आईसीयू में हैं ताकि डॉक्टर उनकी निगरानी कर सकें।


11 जून को ही डिस्चार्ज हुए थे ‘ट्रेजेडी किंग’

ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को सांस सम्बन्धी शिकायत होने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनके फेफड़ों की जांच की। इसमें प्लयूरल एफ्यूशन का पता चला। इसके चलते उनके फेफड़ों के आस-पास तरल पदार्थ जमा हो जा रहा है, जिससे वे ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं। प्रारंभिक इलाज के बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इसी महीने 6 तारीख को भी उन्हें भर्ती करवाया गया था। रिकवरी के बाद उन्हें 11 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया था।


नसीर को है निमोनिया, फेफड़ों में पाया गया पैच

इधर, एक्टर 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह के बारे में भी कुछ अच्छी खबर नहीं है। उन्हें दो दिन पहले मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें निमोनिया है और फेफड़ों में पैच भी पाया गया है। उनकी पत्नी रत्ना पाठक और बच्चे भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं। नसीरुद्दीन के मैनेजर ने उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात 'बॉम्बे टाइम्स' को कन्फर्म की है। उन्होंने कहा कि अभिनेता की स्थिति अभी स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है। नसीरुद्दीन ने वर्ष 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' थी।