दुनियाभर में ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार है। रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इसका बॉक्स ऑफिस सफर अभी थमने वाला नहीं है। हाल ही में यह फिल्म वर्ल्डवाइड ऑलटाइम टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हुई थी और अब एक और बड़ी विदेशी उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है। खास बात यह है कि मिडिल ईस्ट जैसे बड़े इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज न होने के बावजूद ‘धुरंधर’ विदेशों में टॉप-15 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पहुंच गई है।
32वें दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हालरिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें सोमवार को ‘धुरंधर’ के कलेक्शन में पहली बार बड़ी गिरावट देखने को मिली। लगातार एक महीने तक शानदार रफ्तार बनाए रखने के बाद घरेलू बाजार में फिल्म की कमाई में करीब 65 फीसदी और ओवरसीज़ में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसका असर यह रहा कि पहली बार फिल्म का एक दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10 करोड़ रुपये से नीचे चला गया।
हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कुल आंकड़े अब भी चौंकाने वाले हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ भारत में अब तक 776.75 करोड़ रुपये की नेट कमाई और करीब 932 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, फिल्म के निर्माता जियो स्टूडियोज का दावा है कि यह फिल्म भारत में 800 करोड़ रुपये नेट कमाने का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिससे यह ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
विदेशों में भी कायम है ‘धुरंधर’ का दबदबाओवरसीज़ मार्केट की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने अब तक 31 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म की वर्ल्डवाइड कुल कमाई 1215 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। यह आंकड़ा एस.एस. राजामौली की सुपरहिट ‘आरआरआर’ के बेहद करीब है, जिसने 2022 में 1230 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुधवार तक ‘धुरंधर’ इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकती है।
‘पुष्पा 2’ और ‘सुल्तान’ को छोड़ा पीछेसोमवार को ‘धुरंधर’ का ओवरसीज़ कलेक्शन 31.3 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर्स का कहना है कि अगर इसे मिडिल ईस्ट में रिलीज किया जाता, तो यह आंकड़ा 40 मिलियन डॉलर के पार चला जाता। इसके बावजूद, ‘धुरंधर’ ने सलमान खान की ‘सुल्तान’ (29.8 मिलियन डॉलर) और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ (31 मिलियन डॉलर) जैसी बड़ी हिट फिल्मों के विदेशी लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो कराची में सक्रिय आतंकी और अपराधी नेटवर्क में घुसपैठ करता है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स इसके सीक्वल का ऐलान पहले ही कर चुके हैं, जो मार्च 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगा।