बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह एक बार फिर अपने सबसे इंटेंस और धांसू अवतार में नजर आने को तैयार हैं। मौका है उनकी नई फिल्म ‘धुरंधर’ का, जिसका धमाकेदार टीजर आज उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। इस टीजर ने रिलीज होते ही फैंस को चौंका दिया है। सिर्फ रणवीर ही नहीं, बल्कि आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे भी फिल्म में अपने बेमिसाल लुक्स और किरदारों से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं।
‘घायल हूं, इसलिए घातक हूं…’ – रणवीर का रौबदार डायलॉग दिलों में उतराटीजर की शुरुआत ही एक तेज़ बैकग्राउंड म्यूजिक और रणवीर के जबरदस्त डायलॉग से होती है – ‘घायल हूं, इसलिए घातक हूं…’। लंबे बाल, घनी दाढ़ी, गुस्से से भरा चेहरा और फुर्ती से भरे एक्शन सीक्वेंस में रणवीर सिंह एक ऐसे किरदार में नजर आते हैं जो अब तक के उनके सबसे गंभीर और आक्रामक लुक्स में से एक है। टीजर देखकर फैंस ने कहना शुरू कर दिया है कि यह रणवीर का अब तक का सबसे दमदार रोल हो सकता है।
असली घटना पर आधारित फिल्म का दावा, क्या है अजीत डोभाल कनेक्शन?फिल्म के टीजर में यह भी संकेत मिलता है कि यह किसी सच्ची घटना पर आधारित है। चूंकि फिल्म के निर्देशक ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम आदित्य धर हैं, इस बात की चर्चा तेज़ हो गई है कि ‘धुरंधर’ दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के शुरुआती दिनों की कहानी हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
माधवन का गंजा लुक बना चर्चा का विषयटीजर में संजय दत्त और अर्जुन रामपाल की झलकें तो दर्शकों को रोमांचित कर ही रही हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा आर. माधवन के लुक ने। महज एक सेकेंड की झलक में गंजे और गंभीर लुक में नजर आ रहे माधवन के किरदार को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
रणवीर बनाम प्रभास: एक ही दिन दो दिग्गजों की टक्कर‘धुरंधर’ की रिलीज डेट 5 दिसंबर घोषित की गई है, और दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में रणवीर बनाम प्रभास की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी, जो इस साल की सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही है।
रणवीर के करियर की दिशा बदल सकती है ‘धुरंधर’?रणवीर सिंह के पिछले कुछ वर्षों में मिश्रित परिणामों के बाद, ‘धुरंधर’ उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। टीजर को जिस तरह से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, उससे यह साफ है कि दर्शक उन्हें इस गम्भीर और देशभक्ति से जुड़े किरदार में देखना चाहते हैं।
‘उरी’ के बादआदित्य धर की वापसी‘उरी’ से नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले निर्देशक आदित्य धर ने इस बार भी अपनी पहचान के अनुरूप एक सैनिकनुमा, रणनीतिक और गहन एक्शन ड्रामा का वादा किया है। लोकेशन, सिनेमैटोग्राफी, बीजीएम और संवाद इस टीजर को बेहद प्रभावशाली बनाते हैं।
दमदार टीजर्स में से एक‘धुरंधर’ का टीजर इस साल के सबसे दमदार टीजर्स में से एक बन चुका है। रणवीर सिंह के जबरदस्त एक्शन अवतार, आर. माधवन के चौंकाने वाले लुक और आदित्य धर की दमदार निर्देशन शैली ने दर्शकों की उम्मीदें आसमान पर पहुंचा दी हैं। अब देखना होगा कि यह फिल्म रिलीज के समय भी उतनी ही गूंज पैदा कर पाती है या नहीं।