धुरंधर 2 अब धुरंधर द रिवेंज; टीज़र को CBFC ने A सर्टिफिकेट के साथ पास किया

बॉलीवुड में एक बार फिर से धुरंधर की रोमांचक दुनिया लौटने को तैयार है। खबर है कि रणवीर सिंह की अगुवाई वाले फिल्म धुरंधर 2 का नया हिस्सा अब 'धुरंधर द रिवेंज' के नाम से आएगा। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने सोमवार, 19 जनवरी को इस फिल्म के टीजर को मंजूरी दी है। टीजर की लंबाई लगभग एक मिनट है और इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है, जो कि वयस्क दर्शकों के लिए है।

जानकारी के अनुसार, यह फिल्म राष्ट्रभक्ति और साहस से भरपूर एक्शन फिल्म है। जियो स्टूडियोज़ की टीम इस नई कड़ी के जरिए दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक अलग अनुभव देना चाहती है। टीजर का डिजिटल वर्जन भी रिलीज़ के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगा, लेकिन इसे पहले बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

धुरंधर के पहले भाग में अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। इसे आदित्य धर ने निर्देशित किया है और आदित्य धर एवं लोकेश धर की B62 स्टूडियोज़ तथा ज्योति देशपांडे की जियो स्टूडियोज़ ने निर्माण किया है। पहली कड़ी में एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई थी, जो पाकिस्तान के कराची में एक खतरनाक गैंग में घुसपैठ करता है और तबाही मचाता है। अब आने वाली कड़ी इस कहानी को आगे बढ़ाने की तैयारी में है।

पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन शब्दों और समीक्षाओं के माध्यम से दर्शकों का विश्वास जीतते हुए यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई। 18 जनवरी तक इसने ₹879.75 करोड़ की कमाई की है और यही कारण है कि धुरंधर द रिवेंज से भी बड़े स्तर की उम्मीदें हैं। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की पूरी संभावना है।