रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही है, वहीं पाकिस्तान और गल्फ देशों में बैन होने के बावजूद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म की चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। इंटरनेट पर फिल्म का क्रेज इतना बढ़ गया है कि पाकिस्तान में इसे ब्लैक मार्केट और पायरेटेड साइट्स से भारी संख्या में डाउनलोड किया जा रहा है।
धुरंधर में 1999 का कांधार हाईजैक, मुंबई के 26/11 हमले और ल्यारी गैंग वॉर जैसी घटनाओं को दिखाया गया है, जो पाकिस्तान के लिए संवेदनशील विषय माने गए। इसके चलते वहां फिल्म को बैन कर दिया गया। लेकिन बावजूद इसके, ISI के डिजिटल कंट्रोल की सारी कोशिशें विफल रही और रिपोर्ट्स के अनुसार केवल 12 दिनों में पाकिस्तान में 2 मिलियन (20 लाख) से ज्यादा डाउनलोड हुए हैं।
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्मइस तरह ‘धुरंधर’ पाकिस्तान में 2.0 और ‘रईस’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा पायरेटेड बॉलीवुड फिल्म बन गई है। बैन के चलते फिल्म मेकर्स को लगभग 50-60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन संदेश यह गया कि फिल्म ने अपनी पहुंच बनाकर पाकिस्तान में भी दर्शकों तक कहानी पहुंचाई। भारत के लिए इसे एक साइकोलॉजिकल जीत माना जा रहा है क्योंकि फिल्म बैन होने के बावजूद अपने नैरेटिव को फैलाने में कामयाब रही।
पाकिस्तानी अधिकारियों और खास तौर पर ल्यारी क्षेत्र की छवि को लेकर फिल्म में दिखाए गए पहलुओं ने वहां की सरकार को परेशान कर दिया है। इसलिए सरकार ने एक नई फिल्म बनाने का फैसला किया है, जो ल्यारी को सकारात्मक तरीके से पेश करेगी। सिंध सूचना विभाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गलत जानकारी सच को मिटा नहीं सकती। ल्यारी संस्कृति, शांति और मजबूती के लिए जानी जाती है। #MeraLyari जनवरी 2026 में रिलीज होगी, और भारतीय प्रोपेगेंडा कभी सफल नहीं होगा।”
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्डISI इंटरनेट मॉनिटरिंग में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में केवल 2 हफ्तों में 1.8 मिलियन टोरेंट डाउनलोड हुए हैं, जो इसे पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा पायरेटेड बॉलीवुड फिल्म बनाते हैं। श्रीलंका, नेपाल और मलेशिया के सर्वर और वीपीएन का उपयोग करके लोग फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी भारी संख्या में डाउनलोड होना दर्शाता है कि पाकिस्तान में फिल्म को लेकर उत्सुकता बहुत अधिक है। सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा और लोगों के रिएक्शन्स भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि ‘धुरंधर’ की चर्चा वहां भी तेजी से फैल रही है।