धुरंधर की चमक में फीकी पड़ी ‘Avatar: Fire and Ash’, दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सिमटी कमाई

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अगर किसी एक फिल्म का दबदबा सबसे ज्यादा नजर आ रहा है, तो वह है धुरंधर (Dhurandhar)। हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा है और दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स इसे लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचा रहा है। हालांकि, इस सफलता की आंच का असर दूसरी फिल्मों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। चाहे वह हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ हो या फिर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’—सबको धुरंधर की आंधी का सामना करना पड़ रहा है।
जेम्स कैमरून की फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वह वैसा कमाल नहीं दिखा सकी, जैसा अनुमान लगाया जा रहा था।

धुरंधर के सामने कमजोर पड़ी ‘अवतार 3’

धुरंधर की बॉक्स ऑफिस रफ्तार लगातार बनी हुई है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है और इसके आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दूसरी ओर, हाल ही में रिलीज हुई ‘अवतार 3’ भारत में ठीक-ठाक कलेक्शन तो कर रही है, लेकिन धुरंधर के मुकाबले जेम्स कैमरून की इस मेगा फिल्म का असर कमजोर पड़ता नजर आ रहा है।

सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार को भारत में करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले शुक्रवार को 7.65 करोड़ और शनिवार को 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। इस तरह दूसरे हफ्ते के वीकेंड तक फिल्म की कुल कमाई 28.15 करोड़ रुपये रही। हैरानी की बात यह है कि दूसरे हफ्ते में वीकेंड के बावजूद फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।

अब तक कितनी रही ‘अवतार 3’ की कुल कमाई

भारत में ‘अवतार: फायर एंड एश’ की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं मानी जा रही है। हालांकि वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन भारतीय बाजार में धुरंधर की जबरदस्त पकड़ के कारण इसका नुकसान जेम्स कैमरून की फिल्म को उठाना पड़ रहा है।

फिल्म ने पहले हफ्ते में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 109.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते की कमाई जोड़ने के बाद अब तक इसका नेट कलेक्शन 137.55 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। वहीं अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म अब तक करीब 167.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

इसके बावजूद, एक बड़ी उपलब्धि यह है कि ‘अवतार: फायर एंड एश’ भारत में साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इसने F1 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। माना जा रहा है कि हफ्ते के अंत तक फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। हालांकि, तुलना करें तो अवतार 2 ने भारत में करीब 500 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था।
फिलहाल, धुरंधर की मजबूत मौजूदगी के चलते ‘अवतार: फायर एंड एश’ की राह आसान होती नहीं दिख रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी चुनौतियां बरकरार हैं।